{"_id":"6925b00025ba833bac089f53","slug":"aviation-delhi-hyderabad-flight-surprise-security-check-passenger-deboarded-flight-delayed-hindi-news-update-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aviation: दिल्ली टू हैदराबाद फ्लाइट में अचानक सिक्योरिटी चेक, एक यात्री उतारा गया; विमान 40 मिनट देरी से उड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Aviation: दिल्ली टू हैदराबाद फ्लाइट में अचानक सिक्योरिटी चेक, एक यात्री उतारा गया; विमान 40 मिनट देरी से उड़ा
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Tue, 25 Nov 2025 07:02 PM IST
विज्ञापन
फ्लाइट में सुरक्षा जांच के बाद उतारा गया यात्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों, मेट्रो, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की हर स्तर पर कड़ी जांच की जा रही है।
इसी बीच मंगलवार को दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6776 को अचानक रोक कर विस्तृत जांच की गई। इस दौरान एक यात्री को फ्लाइट से भी उतारा गया। करीब 45 मिनट की देरी से फ्लाइट दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना हुई।
यात्रियों के अनुसार, उड़ान के लिए सभी यात्री निर्धारित समय से विमान के अंदर बैठ चुके थे। तभी ग्राउंड स्टाफ के कुछ सदस्य विमान के अंदर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले दोनों पायलटों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में बैठे यात्रियों के हैंडबैग और अन्य सामान की जांच पड़ताल शुरू की। तलाशी के दौरान एक यात्री को विमान से नीचे भी उतारा गया।
सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरे करने में समय लगने के कारण उड़ान करीब 40 मिनट की देरी से रवाना हुई। यात्रियों का कहना है कि अचानक हुई इस जांच से कुछ देर के लिए विमान में चिंता का माहौल जरूर बना, लेकिन सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित ढंग से हैदराबाद के लिए भेज दिया गया।
दरअसल, लाल किले के पास हुए हालिया धमाके के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस, आरपीएफ और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सभी प्रमुख स्टेशनों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। हर आने-जाने वाले यात्री की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखी जा रही है।
Trending Videos
इसी बीच मंगलवार को दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6776 को अचानक रोक कर विस्तृत जांच की गई। इस दौरान एक यात्री को फ्लाइट से भी उतारा गया। करीब 45 मिनट की देरी से फ्लाइट दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों के अनुसार, उड़ान के लिए सभी यात्री निर्धारित समय से विमान के अंदर बैठ चुके थे। तभी ग्राउंड स्टाफ के कुछ सदस्य विमान के अंदर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले दोनों पायलटों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में बैठे यात्रियों के हैंडबैग और अन्य सामान की जांच पड़ताल शुरू की। तलाशी के दौरान एक यात्री को विमान से नीचे भी उतारा गया।
सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरे करने में समय लगने के कारण उड़ान करीब 40 मिनट की देरी से रवाना हुई। यात्रियों का कहना है कि अचानक हुई इस जांच से कुछ देर के लिए विमान में चिंता का माहौल जरूर बना, लेकिन सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित ढंग से हैदराबाद के लिए भेज दिया गया।
दरअसल, लाल किले के पास हुए हालिया धमाके के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस, आरपीएफ और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सभी प्रमुख स्टेशनों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। हर आने-जाने वाले यात्री की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखी जा रही है।