{"_id":"697b3a6fa86081b3790ed2f7","slug":"aviation-safety-half-of-dgca-posts-lie-vacant-aai-and-atc-face-acute-staff-shortage-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aviation: DGCA में आधे पद खाली, AAI और ATC में भी स्टाफ की भारी कमी; हादसों के बीच विमानन सुरक्षा पर उठे सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Aviation: DGCA में आधे पद खाली, AAI और ATC में भी स्टाफ की भारी कमी; हादसों के बीच विमानन सुरक्षा पर उठे सवाल
डिजिटल ब्यूरो अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 04:16 PM IST
विज्ञापन
विमानन नियामक डीजीसीए
- फोटो : dgca.gov.in
विज्ञापन
देश में हो रहे विमान हादसों ने एविएशन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद अब बारामती हादसा भी सामने आया, जिसने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इसी सेफ्टी को लेकर संसद में भी बड़ा खुलासा हुआ है।
Trending Videos
सरकार ने संसद में बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में करीब 50 प्रतिशत पद खाली हैं। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में लगभग 38 प्रतिशत और एयर ट्रैफिक कंट्रोल में करीब 23 प्रतिशत पद खाली हैं। इन खाली पदों के बावजूद भर्ती प्रक्रिया धीमी होने के कारण विमानन सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सरकार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन पदों को भरने के लिए कदम उठाए जाएंगे और सुरक्षा मानकों को मजबूत किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने संसद को बताया, डीजीसीए में कुल 1,630 पद स्वीकृत है। लेकिन इनमें से 805 पद खाली हैं। यानी लगभग आधे पदों पर ही कर्मचारी तैनात हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कुल 25,730 पदों में से सिर्फ 16,011 पर ही नियुक्ति हुई है, जबकि 9,719 पद अभी भी खाली हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल में भी स्थिति बेहतर नहीं है। 5,537 पदों में से 1,274 पद अभी खाली हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में खाली पद होने से विमानन सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: आर्थिक सर्वे के 800 पन्नों का निचोड़: घरेलू मोर्चे पर मजबूती, लेकिन बाहरी चुनौतियों का डर; जानिए बड़ी बातें
डीजीसीए की एक समिति ने नागरिक उड्डयन में स्टाफ की कमी को गंभीर मुद्दा बताया है। समिति ने कहा कि कर्मचारियों की कमी और बढ़ती जिम्मेदारियों के चलते डीजीसीए अक्सर प्रतिक्रियात्मक मोड में काम करता है। समिति ने डीजीसीए में स्टाफ मजबूत करने और प्रशिक्षण प्रणाली सुधारने की सिफारिश की है।