सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Biden administration yet to notify US Congress on proposed Predator drone sales to India

India-US: ड्रोन बेचने के बार में यूएस कांग्रेस को सूचित करना अब भी बाकी, इस वजह से बाइडन प्रशासन थोड़ा सुस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: यशोधन शर्मा Updated Thu, 01 Feb 2024 04:30 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता क्रिस एल्म्स ने कहा कि हम अमेरिकी कांग्रेस के साथ रक्षा नीतियों के अनुरूप संभावित हथियार बिक्री पर चर्चा कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया तब आई जब उनसे पूछा गया कि वाशिंगटन ने भारत को ड्रोन बिक्री पर क्या रोक लगा दी है।

Biden administration yet to notify US Congress on proposed Predator drone sales to India
Joe Biden - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

भारत को 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन बेचने की योजना पर बाइडन प्रशासन ने अभी तक अमेरिकी कांग्रेस को सूचित नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक भारत और अमेरिका प्रस्तावित सौदे के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं। दूसरी तरफ, भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि करीब 3 अरब डॉलर के इस रक्षा सौदे पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं दी कि खरीद पर कब मुहर लगेगी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता क्रिस एल्म्स ने कहा कि हम अमेरिकी कांग्रेस के साथ रक्षा नीतियों के अनुरूप संभावित हथियार बिक्री पर चर्चा कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया तब आई जब उनसे पूछा गया कि वाशिंगटन ने भारत को ड्रोन बिक्री पर क्या रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की असफल साजिश में एक भारतीय के लिंक होने के आरोप के बाद ड्रोन खरीद बातचीत की गति धीमी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले साल नवंबर में, अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले पन्नू को मारने की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया था। फिलहाल, आरोपों की जांच के लिए भारत पहले ही एक जांच समिति गठित कर चुका है।

पन्नू की जारी है तलाश
गौरतलब है कि भारतीय जांच एजेंसियों को विभिन्न आतंकी आरोपों में शामिल तथाकथित 'सिख फॉर जस्टिस' के नेता पन्नू की तलाश है। भारत सरकार से सरकारी ढांचे के तहत अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर लॉन्ग एंड्योरेंस सशस्त्र ड्रोन खरीदने के लिए ऐतिहासिक सौदे पर मुहर लगाने पर विचार कर रहा है। 

सी गार्जियन ड्रोन तीनों सेवाओं के लिए खरीदे जा रहे हैं क्योंकि वे समुद्री निगरानी, पनडुब्बी रोधी युद्ध और क्षितिज से अधिक लक्ष्यीकरण सहित कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं। वहीं, नौसेना को 15 सी गार्डियन ड्रोन मिलेंगे, इसके अलावा भारतीय वायु सेना और थल सेना प्रत्येक को आठ स्काई गार्डियन ड्रोन मिलेंगे। 

अमेरिका भारत के साथ ड्रोन सौदे को लेकर आशान्वित...
इस बीच, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका-भारत ड्रोन सौदे में रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए काफी संभावनाएं हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ प्रस्तावित ड्रोन सौदे को लेकर आशान्वित है। मिलर ने रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए इसकी अहमियत पर जोर दिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मिलर ने कहा कि अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी में पिछले दशक में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। ड्रोन सौदा अभी प्रस्तावित है, जिसकी घोषणा पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed