सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Election: Owaisi’s Vote Cut Weakens RJD’s MY Equation, Despite 23% Vote Share Opposition Falls Behind

बिहार चुनाव: ओवैसी की सेंधमारी से टूटा राजद का MY समीकरण, 23% वोट पाकर भी सीटों में पीछे क्यों रह गया विपक्ष?

अजीत खरे Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 16 Nov 2025 03:57 AM IST
सार

बिहार चुनाव में राजद 23% वोट पाकर भी सीटों के मुकाबले पिछड़ गया। ओवैसी की एआईएमआईएम ने मुस्लिम वोटों में सेंध लगाई, जिससे महागठबंधन का एमवाई समीकरण कमजोर पड़ गया। एनडीए को एंटी इनकंबेंसी के बावजूद बड़ी जीत मिली।

विज्ञापन
Bihar Election: Owaisi’s Vote Cut Weakens RJD’s MY Equation, Despite 23% Vote Share Opposition Falls Behind
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शानदार बहुमत लाकर एनडीए एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालेगा तो महागठबंधन फिर से विपक्ष में बैठेगा। पर नतीजों से उपजे दो सवालों ने महागठबंधन खास तौर पर राजद को उलझा दिया है। पहला, सबसे ज्यादा 23 फीसद वोट हासिल करने के बावजूद सिर्फ 25 सीटें क्यों मिलीं। दूसरा, जनता दल युनाइटेड-भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की उम्मीदों का पहाड़ क्यों ध्वस्त हो गया। इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी को हल्के में लेना भी महागठबंधन और खासकर राजद को बेहद भारी पड़ा। 

Trending Videos


नतीजों ने साफ कर दिया है कि ओवैसी ने मुस्लिम वोटों में सेंधमारी कर राजद के परंपरागत एमवाई समीकरण को तगड़ी चोट पहुंचाई है। बेशक राजद इस बात से तसल्ली कर सकता है कि इस चुनाव में वोट के हिसाब से वही अव्वल रहा है लेकिन सीटों के हिसाब से भाजपा ने बाजी मार ली। महागठबंधन को उम्मीद थी कि इस बार भाजपा व जनता दल यू के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की हवा काम करेगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता व गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति इसे रोकने में कारगर रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सावधानी बरती कि सांप्रदायिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण न होने पाए।धर्मनिरपेक्ष व सुशासन बाबू की छवि के आगे राजद का बीमार मुख्यमंत्री का प्रचार ठहर नहीं पाया। इस कारण जद यू को अल्पसंख्यक वोटों में भी हिस्सेदारी मिली।  

एआईएमआईएम 5 सीटों पर काबिज
राजद के एमवाई यानी मुस्लिम व यादव समीकरण को असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने कारगर नहीं होने दिया। ओवैसी ने ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर ही फोकस किया और बेहद आक्रामक प्रचार अभियान चलाया। नतीजतन ओवैसी न सिर्फ मुस्लिमों के दबदबे वाली पांच सीटों पर विजय प्राप्त की बल्कि मुस्लिम वोटों में भी जबरदस्त सेंध लगाई। इसका सीधे तौर पर विपक्षी महागठबंधन को नुकसान हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed