सीट का समीकरण: फुलवारी सातवीं बार 'श्याम' के नाम या फिर जीतेंगे 'गोपाल'? ऐसा है यहां का चुनावी इतिहास
बिहार की विधानसभा सीटों से जुड़ी खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज बात फुलवारी सीट की करेंगे। इस सीट पर 2020 में भाकपा ( माले) के गोपाल रविदास जीते थे।
 
                            विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। सियासी दलों का प्रचार भी पूरे जोर पर है। हर दल ने वादों का पिटारा भी खोल दिया है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज फुलवारी विधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट से इस बार जदयू ने श्याम रजक को टिकट दिया है। वहीं भाकपा (माले) ने गोपाल रविदास को टिकट दिया है।
 
कब है बिहार में चुनाव
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को121 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार राज्य में कुल 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें लगभग 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे।
- पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर जिलों में चुनाव होगा।
- दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिलों में चुनाव होगा।
- सीट का समीकरण सीरीज की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब जानें जिले के बारे में
बिहार के 38 जिलों में से एक जिला पटना भी है। पटना जिला छह अनुमंडल और 23 ब्लॉक में बंटा है। जिले में 14 विधानसभा सीट हैं। इनमें मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम शामिल हैं। ‘सीट का समीकरण’ सीरीज में आज फुलवारी विधानसभा सीट की बात करेंगे। फुलवारी सीट पर पहली बार चुनाव 1977 में चुनाव हुआ था। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
कब कौन-कौन जीता चुनाव
1977 - जनता पार्टी के रामप्रति पासवान को जीत मिली।
1980, 1985 और 1990 - कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी लगातार तीन बार जीत दर्ज करके हैट्रिक लगाई।
1995- जनता दल के श्याम रजक को जीत मिली।
2000-  राजद के श्याम रजक को जीत मिली। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
फरवरी 2005- राजद के श्याम रजक को जीत मिली।
अक्तूबर 2005- राजद के श्याम रजक को जीत मिली।
2009- राजद के उदय कुमार को जीत मिली।
2010- जदयू के श्याम रजक को जीत मिली।
2015- जदयू के श्याम रजक को जीत मिली। यह श्याम रजक की फुलवारी में छठवीं जीत थी।
2020-  भाकपा (माले) के गोपाल रविदास को जीत मिली।  
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                इस बार कैसे हैं समीकरण?
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                राजद ये जदयू फिर राजद और एक बार फिर जदयू में लौटे श्याम रजक एक बार फिर यहां से जदयू उम्मीदवार हैं। रजक इससे पहले छह बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, महागठबंधन की ओर से भाकपा (माले) के गोपाल रविदास फिर से किस्मत आजमा रहे हैं। रविदास ने 2020 में जदयू के अरुण मांझी को शिकस्त दी थी। इन दोनों के अलावा जनसुराज से शशिकांत प्रसाद और आम आदमी पार्टी से अरुण रजक मैदान में हैं। फुलवारी सीट पर कुल 12 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।