{"_id":"6909bb7bd5fcec988c09ad35","slug":"bihar-polls-karnataka-deputy-cm-dk-shivakumar-appeals-employers-to-give-three-days-paid-leave-for-migrant-work-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Poll: 'बिहार के कर्मियों को तीन दिन की वेतन सहित छुट्टी दें', कर्नाटक डिप्टी सीएम की नियोक्ताओं से अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    Bihar Poll: 'बिहार के कर्मियों को तीन दिन की वेतन सहित छुट्टी दें', कर्नाटक डिप्टी सीएम की नियोक्ताओं से अपील
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू             
                              Published by: नितिन गौतम       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 02:08 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया
                                    - फोटो : एएनआई (फाइल) 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बंगलूरू के कंपनियों और अन्य नियोक्ताओं से अपील की है कि वे बिहार के रहने वाले अपने कर्मचारियों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें ताकि वे बिहार जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। बड़ी संख्या में बिहार के लोग बंगलूरू और कर्नाटक के अन्य इलाकों में नौकरी करते हैं। इसे देखते हुए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ये अपील की है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से की गई अपील
मंगलवार को डीके शिवकुमार के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 'मैं सभी कंपनियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिकों, होटल, ठेकेदारों, बिल्डर और दुकानदारों से अपील करता हूं कि वे अपने यहां काम करने वाले बिहार के लोगों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें, ताकि वे लोग बिहार जाकर विधानसभा चुनाव में वोट दे सकें।' बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इससे पहले 2 नवंबर को डीके शिवकुमार ने बंगलूरू में रहने वाले बिहारी समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे बिहार चुनाव में महागठबंधन का समर्थन करें। डीके शिवकुमार ने बिहार मतदाता सूची से हटाए गए लाखों नामों को लेकर भी चिंता जाहिर की।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें- Tharoor: वंशवादी राजनीति पर थरूर के बयान पर हंगामा, कांग्रेस भड़की; भाजपा बोली- सर आपके लिए प्रार्थना कर रहे
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा। आज शाम पांच बजे इन 121 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पहले चरण में पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। खासकर तारापुर, अलीनगर, सरायरंजन, मोकामा और लखीसराय सीटों पर सबकी नजर है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से की गई अपील
मंगलवार को डीके शिवकुमार के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 'मैं सभी कंपनियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिकों, होटल, ठेकेदारों, बिल्डर और दुकानदारों से अपील करता हूं कि वे अपने यहां काम करने वाले बिहार के लोगों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें, ताकि वे लोग बिहार जाकर विधानसभा चुनाव में वोट दे सकें।' बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इससे पहले 2 नवंबर को डीके शिवकुमार ने बंगलूरू में रहने वाले बिहारी समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे बिहार चुनाव में महागठबंधन का समर्थन करें। डीके शिवकुमार ने बिहार मतदाता सूची से हटाए गए लाखों नामों को लेकर भी चिंता जाहिर की।
ये भी पढ़ें- Tharoor: वंशवादी राजनीति पर थरूर के बयान पर हंगामा, कांग्रेस भड़की; भाजपा बोली- सर आपके लिए प्रार्थना कर रहे
पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा। आज शाम पांच बजे इन 121 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पहले चरण में पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। खासकर तारापुर, अलीनगर, सरायरंजन, मोकामा और लखीसराय सीटों पर सबकी नजर है।