सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 4th Nov North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi

Updates: आंध्र प्रदेश में बस हादसों में दो लोगों की मौत; कर्नाटक के विजयपुरा में लगे भूकंप के झटके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 04 Nov 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
News Updates 4th Nov North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सबरीमला सोना चोरी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने श्रीकोविल (गर्भगृह) की चौखटों से सोना गायब होने से जुड़े एक अन्य मामले में भी उन्नीकृष्णन पोट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। पोट्टी, द्वारपालक की मूर्ति की प्लेटों से सोना चोरी में पहले से ही गिरफ्तार है। केरल हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रोडक्शन वारंट के बाद, पोट्टी को सोमवार दोपहर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। 
Trending Videos


वनतारा को पर्यावरण संस्था साइट्स से भी मिली क्लीन चिट
अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संस्था साइट्स (सीआईटीईएस) ने गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस के वनतारा प्रोजेक्ट के मॉडल को वैध और पारदर्शी बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, वनतारा या राधा कृष्णा टेंपल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट (आरकेटीईडब्ल्यूटी) में किसी भी जानवर का अवैध इंपोर्ट या व्यावसायिक प्रजनन नहीं हो रहा है। साइट्स की टीम ने सितंबर में भारत का दौरा किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दोनों संस्थान बचाव और संरक्षण प्रजनन केंद्र हैं। इनका मकसद संकटग्रस्त प्रजातियों को बचाना और उन्हें प्राकृतिक आवास में दोबारा बसाना है। साइट्स को किसी भी जानवर के अवैध परमिट के तहत आयात या व्यावसायिक उपयोग का कोई सबूत नहीं मिला। वनतारा की सराहना...वनतारा की टीम ने साइट्स को बताया कि वे प्रजनन कार्यक्रमों को सिर्फ संरक्षण और प्रजातियों की पुन: शुरूआत के लिए चला रहे हैं। रिपोर्ट ने इसकी सराहना की और कहा कि यह वन्यजीव आबादी को बहाल करने की दिशा में एक कदम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने पर भूटान के प्रधानमंत्री ने दिया बड़ा बयान
भारत के साथ रिश्ते को लेकर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं। आपसी सहयोग की नींव को गहरी, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक बताते हुए पीएम तोबगे ने कहा, प्राचीन समय से भारत के अनेक आध्यात्मिक गुरुओं की शिक्षाएं भूटान तक पहुंची हैं और वहीं फली-फूली हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से भूटान के गलेफू माइंडफुलनेस सिटी को वज्रयान साधना केंद्र की तरह विकसित किया जा सकता है। ऐसा करने से वज्रयान पंथों और परंपराओं से जुड़े लोगों के लिए भूटान में मठ, मंदिर, स्तूप और विद्यालय स्थापित किए जा सकेंगे। इस द्विपक्षीय सहयोग से अंतरराष्ट्रीय वज्रयान सम्मेलन जैसे कई धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का रास्ता साफ हो सकेगा। तोबगे ने कहा कि भारत और भूटान की दोस्ती की असली नींव दोनों देशों के नेताओं के मजबूत और भरोसे पर आधारित संबंध हैं।

भाजपा का चुनाव अभियान देखने बिहार दौरे पर 7 देशों के राजनयिक
जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, भूटान, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम व दं. अफ्रीका के राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के चुनाव अभियान को देखने के लिए बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सात देशों के राजनयिकों ने अररिया में पीएम मोदी की रैली देखी और पार्टी नेताओं से मुलाकात की। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने आरा में पीएम मोदी की सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों की भारी भागीदारी व जोश देखा। उन्होंने पटना में भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े से भी बातचीत की। 

बिहार में चुनाव आयोग की कार्रवाई: 100 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी व नशीली दवाएं जब्त
निर्वाचन आयोग ने बिहार और विधानसभा उपचुनाव वाले राज्यों में कार्रवाई करते हुए अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, नशीली दवाएं और शराब आदि की जब्ती की है। आयोग ने कहा कि तीन नवंबर तक विभिन्न राज्यों से 108.19 करोड़ रुपये से अधिक का गैर-कानूनी सामान जब्त किया है। इनमें 9.62 करोड़ रुपये नकद, 42.14 करोड़ की 9.6 लाख लीटर शराब, 24.61 करोड़ की नशीली दवाएं, 5.8 करोड़ की कीमती वस्तुएं और 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य रेवड़ियां (फ्रीबीज) शामिल हैं। आयोग ने यह भी कहा कि पारदर्शी और स्वच्छ चुनाव उसकी प्राथमिकताओं में है। इसके लिए उसने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत 953 लोगों को गिरफ्तार किया है। चुनाव आयोग ने चुनावों के मद्देनजर गहन अभियान चला रखा है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। विधानसभा और उपचुनाव के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी। 

मॉब लिंचिंग पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश देने की मांग की गई थी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें याचिकाकर्ता को राज्य सरकार से संपर्क करने के लिए कहा गया था। जमीयत उलेमा-ए-हिंद और अन्य की ओर से दायर याचिका में तहसीन पूनावाला मामले में शीर्ष अदालत के दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के संबंध में व्यापक निर्देश मांगे गए थे। याचिका में इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित निवारक, उपचारात्मक और दंडात्मक उपायों को लागू करने में राज्य सरकार की कथित विफलता को उजागर किया गया था। मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने की मांग वाली जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से दायर जनहित याचिका का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को टिप्पणी की थी कि मॉब लिंचिंग या भीड़ हिंसा की प्रत्येक घटना एक अलग घटना है और जनहित याचिका में इसकी निगरानी नहीं की जा सकती। 

राजस्थान : धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ होगी सुप्रीम सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट अवैध धर्मांतरण के खिलाफ राजस्थान में पिछले महीने लागू किए गए कानून के कई प्रावधानों की वैधता को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने सितंबर में विधानसभा में पारित राजस्थान गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2025 के खिलाफ याचिकाओं पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा। 

आंध्र प्रदेश में बस हादसों में दो लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग बस हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पहली घटना आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में हुई, जब सोमवार रात हैदराबाद जा रही एक बस जुबली नगर के पास पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बस में 15 यात्री सवार थे और वह पश्चिम गोदावरी जिले के धर्मजीगुडेम से हैदराबाद जा रही थी। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बस का ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया तभी ड्राइवर ने तेज़ रफ़्तार के कारण एक मोड़ पर कंट्रोल खो दिया और गाड़ी पलट गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री सत्य साईं जिले में एक अन्य हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट बस के एक वैन से टकराने से हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है, और एक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दूसरा फरार है।

कर्नाटक के विजयपुरा में लगे भूकंप के झटके

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने बताया कि मंगलवार सुबह विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। भूकंप के झटके काफी हल्के थे और इनसे कोई नुकसान नहीं हुआ। राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने बताया कि भूकंप मंगलवार सुबह 7.49 बजे आया और इसका केंद्र विजयपुरा तालुक के भुतनाल टांडा में था। भूकंप का केंद्र जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके केंद्र से 50-60 किमी के दायरे तक महसूस किए जा सकते हैं।
 

गुवाहाटी एयरपोर्ट से पकड़ी गई 6 करोड़ की ड्रग्स

कस्टम विभाग ने असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट से 6.46 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से गुवाहाटी आए यात्रियों के सामान की जब जांच की गई तो एक बैग में कस्टम अधिकारियों को कुछ संदिग्ध दिखा। जब इसकी जांच की गई तो यह गांजा पाया गया। बैग का मालिक बचकर भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। बैग से मिले गांजा की कीमत करीब 6.46 करोड़ रुपये है। कस्टम विभाग ने इसे जब्त कर लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed