सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP alleges Pakistan zindabad slogans raised in Assam, AIUDF refutes it as misinformation

असम में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, भाजपा ने एआईयूडीएफ समर्थकों पर लगाया आरोप 

पीटीआई, गुवाहाटी Published by: मुकेश कुमार झा Updated Fri, 06 Nov 2020 11:17 PM IST
विज्ञापन
BJP alleges Pakistan zindabad slogans raised in Assam, AIUDF refutes it as misinformation
BJP Symbol - फोटो : social media
विज्ञापन

असम सरकार में मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके सिलचर हवाईअड्डे पर पहुंचने के दौरान एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल के समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। हालांकि, विपक्षी दल ने इस आरोप को खारिज किया है।

Trending Videos


एआईयूडीएफ ने दावा किया कि पार्टी की छवि खराब करने के लिए भाजपा ने अजीज खान जिंदाबाद के नारे को तोड़-मरोड़कर पेश किया। खान पार्टी के एक विधायक हैं जोकि बृहस्पतिवार की इस कथित घटना के समय अजमल के साथ थे।
विज्ञापन
विज्ञापन



सरमा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें लोगों का एक समूह राज्य के कछार जिले के सिलचर में हवाईअड्डे की इमारत के बाहर नारे लगाता दिखाई दे रहा है। मंत्री ने ट्वीट किया, 'इन कट्टरपंथी देशद्रोही लोगों की बेशर्मी देखिए जो कि सांसद बदरुद्दीन अजमल के स्वागत के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।'

सरमा ने आरोप लगाया, 'यह साफ तौर पर कांग्रेस का पर्दाफाश करता है जोकि गठबंधन के जरिए ऐसी ताकतों को बढ़ावा दे रही है। हमें इनसे लड़ना होगा। जय हिंद।' सरमा ने पुलिस को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने और मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

सिलचर के भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने कहा कि उन्होंने इस मामले में अजमल और एयूआईडीएफ समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ, एआईयूडीएफ ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पार्टी समर्थकों द्वारा अपने नेता अजमल और खान के पक्ष में लगाए नारों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

पार्टी महासचिव अमिनुल इस्लाम ने संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने कहा कि अजीज खान जिंदाबाद, ना कि पाकिस्तान जिंदाबाद।' उन्होंने आरोप लगाया कि जब से पार्टी और कांग्रेस के बीच महागठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हुई है तभी से भाजपा और खासकर इसके नेता हिमंत बिस्वा सरमा विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि वीडियो फुटेज में शोर-शराबा होने के कारण यह साफ सुनाई नहीं दे पा रहा है कि किसे जिंदाबाद कहते हुए नारे लगाए गए। उन्होंने सरकार से तत्काल मामले की जांच करने की मांग की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed