सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP high command passed order for Opposition alliance to speak UPA not India

BJP का निर्देश: विपक्षी गठबंधन को इंडिया नहीं, यूपीए ही बोलना है, फैसले के बाद सबसे पहले वित्तमंत्री का हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Tue, 01 Aug 2023 06:39 AM IST
सार

निर्देश जारी होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने मणिपुर दौरे पर गए विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला, मगर हर बार इस गठबंधन को इंडिया की जगह यूपीए के नाम से संबोधित किया।

विज्ञापन
BJP high command passed order for Opposition alliance to speak UPA not India
निर्मला सीतारमण - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा अब भविष्य में विपक्षी गठबंधन को इंडिया की जगह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का ही नाम लेगी। पार्टी नेतृत्व ने सोमवार को पार्टी प्रवक्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को इंडिया की जगह यूपीए शब्द का प्रयोग करने का निर्देश दिया है। पार्टी का मानना है कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने की एक रणनीति है। विपक्ष गठबंधन के नए नाम के सहारे यूपीए के खिलाफ बनी नकारात्मक अवधारणा को खत्म करना चाहती है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि विपक्ष की रणनीति को भांपते हुए फैसला लिया गया है कि अब भविष्य में भाजपा प्रवक्ता या पार्टी के अन्य नेता विपक्षी गठबंधन पर हमला करते समय इंडिया की जगह यूपीए का नाम लेंगे। पार्टी की रणनीति मतदाताओं में यूपीए के खिलाफ बनी नकारात्मक अवधारणा को खत्म नहीं होने देने की है।

Trending Videos

निर्मला ने किया अमल 
इस आशय का निर्देश जारी होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने मणिपुर दौरे पर गए विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला, मगर हर बार इस गठबंधन को इंडिया की जगह यूपीए के नाम से संबोधित किया। विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलने के दौरान वित्त मंत्री ने आठ बार इंडिया की जगह यूपीए का नाम लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसलिए भी किया निर्णय
दरअसल, मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई कई योजनाओं और अभियानों के नाम में इंडिया शामिल है। इनमें डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी कई योजनाएं और अभियान शामिल हैं। भाजपा और मोदी सरकार को लगता है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमले से इन योजनाओं और अभियानों के प्रचार-प्रसार पर बुरा असर पड़ेगा। पार्टी का मानना है कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन का नाम जानबूझ कर इंडिया रखा गया है, जिससे यूपीए के प्रति आम जनमानस में बनी नकारात्मकता खत्म की जा सके। यही कारण है कि पार्टी ने विपक्ष पर हमला के लिए इंडिया की जगह यूपीए शब्द का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed