Politics: राहुल के 'वोट चोरी' विरोध प्रदर्शन पर भाजपा ने साधा निशाना, बताया हार छुपाने का स्क्रिप्टेड ड्रामा
बिहार समेत कई राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले हफ्ते बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस पर भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि यह कांग्रेस की संभावित हार से ध्यान भटकाने का प्री-स्क्रिप्टेड ड्रामा है। उन्होंने पूछा कि अगर वोट चोरी के सबूत थे तो कांग्रेस अब तक चुप क्यों थी?

विस्तार
इस साल बिहार तो अगले साल पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में विधासनभा चुनाव होने है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले सप्ताह बंगलूरू में कथित वोट चोरी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इसको लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। मामले में भाजपा नेता और कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष आर अशोक ने इसे पहले से तय एक नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन कांग्रेस की बिहार में होने वाली हार से ध्यान भटकाने की चाल है।

'अपनी हार छिपाने का प्री-स्क्रिप्टेड ड्रामा'
राहुल पर तंज कसते हुए भाजपा नेता आर अशोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जिसे राहुल गांधी विरोध प्रदर्शन कह रहे हैं, वो असल में कांग्रेस की हार छिपाने का प्री-स्क्रिप्टेड ड्रामा है। अगर कर्नाटक में वोट चोरी के पुख्ता सबूत थे, तो एक साल तक चुप क्यों बैठे? उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि तीन लोकसभा चुनाव हारने और कई राज्यों में करारी शिकस्त के बाद, यह ड्रामा कांग्रेस को नहीं बचा सकता और न ही राहुल गांधी को फिर से लॉन्च कर पाएगा।
ये भी पढ़ें:- Chidambaram: अफजल गुरु की फांसी में देरी वाले शाह के बयान पर भड़के चिदंबरम, बोले- यह सरासर झूठ
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
बता दें कि मामले में राहुल गांधी ने बीते 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि देश में चुनाव चोरी हो रहे हैं, और कांग्रेस ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट का अध्ययन कर इसका तरीका समझ लिया है। इसी मुद्दे को लेकर वह पांच अगस्त को बंगलूरू में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि विरोध स्थल और कार्यक्रम का स्वरूप (रैली या मार्च) पर फैसला तकनीकी और कानूनी सलाह के बाद लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi: ट्रंप के टैरिफ पर राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, कहा- प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं दे रहे?
'जमीन की चोरी' पर भी राहुल से सवाल
आर अशोक ने कांग्रेस सरकार पर बंगलूरू की झीलों की जमीन पर कब्जा कराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हाल ही में कर्नाटक टैंक संरक्षण और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दी है, जिससे झीलों के आसपास के बफर जोन घटा दिए गए हैं।
उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी इस जमीन चोरी के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे या फिर उन्हें सिर्फ 'वोट चोरी' का ही नाटक करना है? आर अशोक ने कहा कि कांग्रेस सरकार झीलों को लैंड माफिया को सौंप रही है, जिससे बाढ़ का खतरा, प्राकृतिक संतुलन का नुकसान और बेंगलुरु का भविष्य खतरे में है।