{"_id":"68c7b8024a700f5844096a74","slug":"fir-against-pooja-khedkar-s-mother-manorama-accused-of-obstructing-police-work-truck-driver-was-rescued-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूजा खेडकर की मां मनोरमा पर FIR: पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप; घर से बरामद हुआ था अपहृत ट्रक ड्राइवर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पूजा खेडकर की मां मनोरमा पर FIR: पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप; घर से बरामद हुआ था अपहृत ट्रक ड्राइवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:24 PM IST
सार
निलंबित प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर का परिवार एक बार फिर विवादों में है। रबाले पुलिस ने एक अपहृत ट्रक ड्राइवर को उनके पुणे वाले घर से बरामद किया है। इस दौरान उनकी मां मनोरमा खेडकर की तरफ से पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली गई। जिसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानें क्या है पूरा मामला...
विज्ञापन
पूजा खेडकर, पूर्व आईएएस प्रशिक्षु
- फोटो : एक्स/अन्य
विज्ञापन
विस्तार
पुणे सिटी पुलिस ने पूर्व आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 221, 238 और 263 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला नवी मुंबई में हुए एक रोड रेज से जुड़ा है, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर एक ट्रक चालक के सहायक का अपहरण कर लिया और उसे मनोरमा खेडकर के घर ले आए। वहीं इस मामले की जांच के दौरान, नवी मुंबई पुलिस ने उस स्थान का पता लगाया और मनोरमा खेडकर के घर पहुंची। हालांकि, जब पुलिस टीम ने अंदर घुसने की कोशिश की, तो मनोरमा खेडकर ने कथित तौर पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और आरोपियों को भागने में मदद करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें - Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में फिर मुसीबत बनी बारिश, मुंबई के कई इलाकों में जलभराव; मोनोरेल बीच रास्ते रुकी
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई। जहां प्रहलाद कुमार नाम का एक ड्राइवर कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहा था, तभी उसका ट्रक एक एसयूवी से हल्का सा टकरा गया। इसके बाद एसयूवी सवार दो लोगों से उसकी बहस हो गई। थोड़ी देर बाद दोनों युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर प्रहलाद को अपनी एसयूवी में बैठाया और वहां से फरार हो गए। रविवार को ट्रक मालिक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (किडनैपिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि एसयूवी को पुणे की तरफ गई है। मामले की जांच के आधार पर पुलिस पुणे पहुंची और एसयूवी को ट्रेस कर लिया। इसके ट्रक ड्राइवर को पूजा खेडकर के बंगले से बरामद किया गया।
पूजा खेडकर की मां पर आरोप
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूजा खेडकर की मां ने उन्हें घर में घुसने से रोकने की कोशिश की और उनसे बहस की। बाद में पुलिस किसी तरह घर में दाखिल हुई और ड्राइवर प्रहलाद को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने अगवा करने वाले दोनों युवकों की पहचान और घटना के पीछे की वजह तलाश रही है।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: सीएम फडणवीस का विपक्ष को जवाब, कहा- मराठा आरक्षण के जीआर से ओबीसी के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे
कौन हैं पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर पर ओबीसी और दिव्यांग कोटा का गलत तरीके से फायदा उठाकर यूपीएससी परीक्षा पास करने का आरोप है। यूपीएससी ने उनके खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें क्रिमिनल केस दर्ज करना भी शामिल है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि पूजा खेडकर ने सभी आरोपों को नकारा है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में फिर मुसीबत बनी बारिश, मुंबई के कई इलाकों में जलभराव; मोनोरेल बीच रास्ते रुकी
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई। जहां प्रहलाद कुमार नाम का एक ड्राइवर कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहा था, तभी उसका ट्रक एक एसयूवी से हल्का सा टकरा गया। इसके बाद एसयूवी सवार दो लोगों से उसकी बहस हो गई। थोड़ी देर बाद दोनों युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर प्रहलाद को अपनी एसयूवी में बैठाया और वहां से फरार हो गए। रविवार को ट्रक मालिक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (किडनैपिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि एसयूवी को पुणे की तरफ गई है। मामले की जांच के आधार पर पुलिस पुणे पहुंची और एसयूवी को ट्रेस कर लिया। इसके ट्रक ड्राइवर को पूजा खेडकर के बंगले से बरामद किया गया।
पूजा खेडकर की मां पर आरोप
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूजा खेडकर की मां ने उन्हें घर में घुसने से रोकने की कोशिश की और उनसे बहस की। बाद में पुलिस किसी तरह घर में दाखिल हुई और ड्राइवर प्रहलाद को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने अगवा करने वाले दोनों युवकों की पहचान और घटना के पीछे की वजह तलाश रही है।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: सीएम फडणवीस का विपक्ष को जवाब, कहा- मराठा आरक्षण के जीआर से ओबीसी के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे
कौन हैं पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर पर ओबीसी और दिव्यांग कोटा का गलत तरीके से फायदा उठाकर यूपीएससी परीक्षा पास करने का आरोप है। यूपीएससी ने उनके खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें क्रिमिनल केस दर्ज करना भी शामिल है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि पूजा खेडकर ने सभी आरोपों को नकारा है।