सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP National General Secretary Arun Singh writes to party leader Dilip Ghosh to refrain from commenting about his own colleagues

BJP: दिलीप घोष के बयानों से खुश नहीं भाजपा नेतृत्व, साथी नेताओं के बारे में कुछ भी कहने से बचने का निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव पाण्डेय Updated Tue, 31 May 2022 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार

विवादित बयानों के जरिए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधने वाले दिलीप घोष की अपने ही साथी नेताओं के खिलाफ टिप्पणियों से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नाखुश है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने उन्हें एक पत्र लिखकर ऐसा करने से बचने का अल्टीमेटम दिया है।

BJP National General Secretary Arun Singh writes to party leader Dilip Ghosh to refrain from commenting about his own colleagues
दिलीप घोष - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुश नहीं है। (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी नेता दिलीप घोष से कहा है कि वह अपने ही साथी के बारे में पश्चिम बंगाल या कहीं और मीडिया या किसी भी सार्वजनिक मंच पर कुछ भी कहने से बचें। 

Trending Videos


सिंह ने घोष को लिखे एक पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी अध्यक्ष, विधानसभा में विधायक और अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद होने के तौर पर पार्टी कार्यकर्ता आपकी ओर दिशानिर्देश, सहयोग और प्रोत्साहन के लिए देखते हैं। आपने बंगाल भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए जिन अच्छे कार्यों की शुरुआत की थी वह उसे जारी रखने के लिए आपसे सहयोग चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कहा- कुछ घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति आपकी प्रतिबद्धता दृढ़ है लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपके कुछ बयानों ने पार्टी के प्रदेश नेताओं को नाराज किया है और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के लिए शर्मिंदगी का कारण बने हैं।

अरुण सिंह ने आगे लिखा कि कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व आपसे इस बारे में कह चुका है। एक हालिया इंटरव्यू में आपटी टिप्पणियां, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और शायन अन्य मंचों पर भी खुले तौर पर राज्य के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आलोचक रही हैं। ऐसे बयान केवल पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे और पहले किए गए आपके अच्छे कार्यों को धूमिल करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed