{"_id":"689f35ae1fa0453a0f09bdbe","slug":"bjp-president-jp-nadda-urges-bjp-workers-to-contribute-to-promotion-of-swadeshi-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने की अपील की, कहा- PM का संबोधन 'प्रेरणादायक'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने की अपील की, कहा- PM का संबोधन 'प्रेरणादायक'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 15 Aug 2025 06:57 PM IST
सार
पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील कि है। उन्होंने कहा व्यापारी और दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों के बाहर लिखें कि 'यहां स्वदेशी माल बिकता है।' इसे प्रेरणादायक बताते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की है।
विज्ञापन
जेपी नड्डा, अध्यक्ष, भाजपा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को 'प्रेरणादायक' बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से 'स्वदेशी' को बढ़ावा देने और भारत को आत्मनिर्भर, विकसित व समृद्ध बनाने के प्रयासों में योगदान देने की अपील की। भाजपा मुख्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने जो कहा, उसने देश के 140 करोड़ लोगों को प्रेरित किया, दिशा दी और मार्गदर्शन किया।'
यह भी पढ़ें - कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार से हटाए गए पूर्व मंत्री राजन्ना को वापसी की उम्मीद, बोले- दिल्ली जाकर बर्खास्त करने
भारत 'समृद्ध' और 'विकसित' भी होना चाहिए- नड्डा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत सिर्फ स्वतंत्र ही नहीं, बल्कि 'समृद्ध' और 'विकसित' भी होना चाहिए। उन्होंने आत्मनिर्भर बनने और 'स्वदेशी' को अपनाने की बात कही, साथ ही पुराने और बेकार कानूनों से मुक्ति दिलाने का संकल्प भी जताया। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप अपने जीवन में इस कार्य को आगे बढ़ाएं और समाज में ऐसा माहौल बनाएं।'
'पिछले 11 वर्षों से निरंतर प्रगति कर रहा है भारत'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। जेपी नड्डा ने आगे कहा, 'जब बाकी दुनिया आर्थिक संकटों और परेशानियों से जूझ रही है, तब भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'हम क्या खाएं, सरकार न बताए...', मीट बैन के खिलाफ AIMIM के पूर्व सांसद ने रखी बिरयानी पार्टी
पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं हर व्यापारी और दुकानदार से अपील करना चाहता हूं कि यह आपकी भी जिम्मेदारी है... मैं चाहता हूं कि दुकानदार और व्यापारी आगे आएं और अपनी दुकानों के बाहर लिखें कि 'यहां स्वदेशी माल बिकता है।' उन्होंने कहा, 'हमें स्वदेशी पर गर्व होना चाहिए, हमें स्वदेशी को मजबूरी के कारण नहीं, बल्कि अपनी ताकत के रूप में अपनाना चाहिए।'
Trending Videos
यह भी पढ़ें - कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार से हटाए गए पूर्व मंत्री राजन्ना को वापसी की उम्मीद, बोले- दिल्ली जाकर बर्खास्त करने
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत 'समृद्ध' और 'विकसित' भी होना चाहिए- नड्डा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत सिर्फ स्वतंत्र ही नहीं, बल्कि 'समृद्ध' और 'विकसित' भी होना चाहिए। उन्होंने आत्मनिर्भर बनने और 'स्वदेशी' को अपनाने की बात कही, साथ ही पुराने और बेकार कानूनों से मुक्ति दिलाने का संकल्प भी जताया। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप अपने जीवन में इस कार्य को आगे बढ़ाएं और समाज में ऐसा माहौल बनाएं।'
'पिछले 11 वर्षों से निरंतर प्रगति कर रहा है भारत'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। जेपी नड्डा ने आगे कहा, 'जब बाकी दुनिया आर्थिक संकटों और परेशानियों से जूझ रही है, तब भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'हम क्या खाएं, सरकार न बताए...', मीट बैन के खिलाफ AIMIM के पूर्व सांसद ने रखी बिरयानी पार्टी
पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं हर व्यापारी और दुकानदार से अपील करना चाहता हूं कि यह आपकी भी जिम्मेदारी है... मैं चाहता हूं कि दुकानदार और व्यापारी आगे आएं और अपनी दुकानों के बाहर लिखें कि 'यहां स्वदेशी माल बिकता है।' उन्होंने कहा, 'हमें स्वदेशी पर गर्व होना चाहिए, हमें स्वदेशी को मजबूरी के कारण नहीं, बल्कि अपनी ताकत के रूप में अपनाना चाहिए।'