{"_id":"637c8ab5b8d02d1a1e2131b1","slug":"bjp-protests-against-tmc-over-dengue-situation-mla-claims-mamata-government-will-collapse-after-december","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: भाजपा ने किया TMC के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक का दावा- दिसंबर के बाद नहीं चलेगी ममता सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: भाजपा ने किया TMC के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक का दावा- दिसंबर के बाद नहीं चलेगी ममता सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 22 Nov 2022 02:09 PM IST
सार
भाजपा विधायक ने दावा किया कि दिसंबर में यहां 'खेला' होगा। 30 से अधिक टीएमसी विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं। वे जानते हैं कि उनकी सरकार दिसंबर के बाद लंबे समय तक नहीं चलेगी। उनका अस्तित्व दांव पर है।
विज्ञापन
ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं ने राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मच्छरदानी और मच्छर के मॉडल के साथ राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सदन (विधानसभा) में नहीं आते हैं। स्वास्थ्य और गृह विभागों पर कोई चर्चा नहीं होती, वे सवाल नहीं उठाते। अब बताइए राज्य की इस हालत के लिए जिम्मेदार कौन है?
Trending Videos
#WATCH | Kolkata: West Bengal BJP leaders protest against the state government, with a mosquito net and model of a mosquito, over the rising dengue cases in the state. pic.twitter.com/lDkaOdAYDl
— ANI (@ANI) November 22, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को दावा किया कि इस साल दिसंबर के बाद तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली राज्य सरकार नहीं बचेगी। पश्चिम बंगाल में एक 'बड़ा खेला' होगा। उन्होंने आगे दावा किया कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 30 से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का अस्तित्व दांव पर है।
पॉल ने दावा किया कि दिसंबर में यहां 'खेला' होगा। 30 से अधिक टीएमसी विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं। वे जानते हैं कि उनकी सरकार दिसंबर के बाद लंबे समय तक नहीं चलेगी। उनका अस्तित्व दांव पर है। भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि ममता बनर्जी दिवालिया सरकार चला रही हैं। पश्चिम बंगाल वित्तीय आपातकाल की ओर बढ़ रहा है। हमारा नेतृत्व बार-बार दावा कर रहा है कि दिसंबर में बड़ा खेला होगा। हम वित्तीय आपातकाल की ओर बढ़ रहे हैं। यह एक दिवालिया सरकार है। उनके पास पैसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य चलाने वालों में से 50 फीसदी जेल में हैं। बाकी 50 फीसदी भी जेल जाएंगे। सरकार कौन चलाएगा? बीजेपी नेता की यह टिप्पणी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार द्वारा सितंबर में दावा किए जाने के हफ्तों बाद आई है कि टीएमसी के 40 से अधिक नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने आगे दावा किया था कि टीएमसी सरकार दिसंबर में गिर जाएगी।
इसी तरह के दावे भाजपा नेता और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने भी किए थे, जिन्होंने टीएमसी विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया था। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि मैं ममता बनर्जी की पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हूं, मैंने यह पहले भी कहा है, मैं अपनी बात पर कायम हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप समय का इंतजार करें।
इससे पहले पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अगले छह महीने भी नहीं चलेगी। उनकी यह टिप्पणी सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा पोस्टर लगाए जाने के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि अगले छह महीनों में एक नई और सुधारित टीएमसी आएगी।