सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cable tv to bring internet services to homes in remote areas

केबल टीवी के जरिए दूर दराज के इलाकों में पहुंचेगी इंटरनेट सेवाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अजय सिंह Updated Tue, 01 Jan 2019 10:11 AM IST
विज्ञापन
Cable tv to bring internet services to homes in remote areas
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं को बढ़ाने के को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को एक प्रस्ताव मिला है। इसमें मौजूदा डिश एंटीना के जरिए दूर दराज के इलाकों में इंटरनेट को पहुंचाने की बात कही गई है। मंत्रालय के मुताबिक अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो 19 करोड़ परिवारों तक केबल टीवी के जरिए इंटरनेट पहुंचेगा। 

Trending Videos


ट्राई चेयरमैन आर.एस.शर्मा के मुताबिक फिक्स लाइन के जरिए देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी। दुनिया के 46 प्रतिशत के तुलना में भारत में 7% लोग फिक्स लाइन से नेट दवाओं का इस्तेमाल करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद उपभक्ताओं को इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए केवल सेट टॉप बॉक्स लगाना होगा। जबकि इस बदलाव में सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता डकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (बीेईसीआईएल) करेगा।

बहरहाल, राजस्व के मुद्दे पर चर्चा जारी है। फिलहाल सर्विस प्रोवाइडर वार्षिक आमदनी का 8% टेलीकॉम मंत्रालय को देते हैं। इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ब्रॉडबैंड की सेवाएं भी लागू होने के बाद वह केबल और ब्रॉडबैंड दोनों से हुई आमदनी का हिस्सा टैक्स के रूप में देंगे या संयुक्त आमदनी का। कोरिया के तर्ज पर इसे लागू करने की बात हो रही है। कोरिया में फिक्स लाइन से इंटरनेट पहुंचाने का कवरेज 93%  है।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय और सर्विस प्रोवाइडर दोनों ही इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। सचिव अमित खरे के मुताबिक केबल टीवी और ब्रॉडबैंड दोनों अलग अलग सेवाएं और ब्रॉडबैंड सेवाओं से आए राजस्व पर ही टैक्स लगेगा। फिलहाल यह प्रस्ताव वार्षिक राजस्व के मुद्दे पर ही अटका हुआ है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed