सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 20th Oct North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi

Updates: मामूली दुर्घटना के बाद हुई झड़प में तीन की मौत; बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में धर्मगुरु गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 20 Oct 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
News Updates 20th Oct North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केरल के कझकोट्टम में एक आईटी प्रोफेशनल से उसके हॉस्टल कमरे में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला है और ट्रक चालक व मालिक है। पुलिस के अनुसार, वह एक लॉरी यात्रा के सिलसिले में यहां आया था। 17 अक्तूबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने नींद में उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके जागने पर अंधेरे में भाग गया। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वाहनों की गतिविधियों को ट्रैक किया। अंततः संदिग्ध की पहचान कर उसे मदुरै से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है, पर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने और अन्य संभावित मामलों की जांच जारी है। पहचान परेड और अन्य फॉरेंसिक जांच भी लंबित हैं।
Trending Videos


द्वारका में नगर निगम के डंपिंग यार्ड में आग लगी
गुजरात के देवभूमि द्वारका में नगर निगम के डंपिंग यार्ड में आग लग गई। दमकलकर्मियों को बड़ी संख्या में घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की अपील की
दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, 'आइए इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं। आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें- गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।'

विमान में पावर बैंक में लगी आग सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दीमापुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई, लेकिन चालक दल की तत्परता से स्थिति कुछ ही सेकंड में नियंत्रित कर ली गई। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट-6ई 2107, जो दिल्ली से नगालैंड के दीमापुर के लिए रवाना हो रही थी, इस दौरान पावर बैंक में आग लग गई। एयरलाइन ने कहा कि कर्मचारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया। बाद में करीब दो घंटे की देरी के बाद विमान ने 2:33 बजे उड़ान भरी और 4:45 बजे दीमापुर पहुंचा। इंडिगो ने यात्रियों के शांत और सहयोगी रवैये की सराहना की और बताया कि उन्हें रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराए गए। जांच के बाद विमान को संचालन के लिए सुरक्षित घोषित किया गया। पिछले हफ्ते भी एयर चाइना के विमान में लिथियम बैटरी में आग लग गई थी। 

शाकाहारी ग्राहक को मांसाहार परोसने पर रेस्तरां मालिक की हत्या
झारखंड के रांची में शाकाहारी ग्राहक को मांसाहारी बिरयानी परोसने के कारण एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुई। उस समय जब एक ग्राहक ने कांके-पिठोरिया रोड स्थित होटल से शाकाहारी बिरयानी मांगी और पार्सल लेकर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ वापस आया और शिकायत की कि उसे नॉनवेज बिरयानी परोसी गई। उन्होंने बताया कि रेस्तरां मालिक की पहचान विजय कुमार नाग (47) के रूप में हुई है। पुष्कर ने बताया कि जब वह (रेस्तरां मालिक) एक मेज पर खाना खा रहे थे, तभी हमलावरों में से एक ने उन पर गोली चला दी और एक गोली उनके सीने में लगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत व्यक्ति कांके थाना क्षेत्र के भिट्ठा का निवासी था। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छानबीन कर रही है।

मणिपुर : जबरन वसूली में महिला उग्रवादी  और 2 अन्य गिरफ्तार
मणिपुर में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) की एक महिला उग्रवादी और दो अन्य को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि पहचान मीकम बसंतरानी देवी (42) के तौर पर की गई। देवी को सुरक्षा बलों ने शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के पिशुम ओइनम इलाके से पकड़ा। उग्रवादी देवी जबरन वसूली के अलावा ऋण वसूली और भूमि विवादों के मामलों में धमकी देकर पक्षों के बीच मध्यस्थता कराने में भी शामिल थी। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले में मोटर वाहन परिवहन विभाग के अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने वाले दो आरोपियों को धरा। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अनीश इकबाल और मोहम्मद आमिर रहमान के तौर पर की गई। ये आरोपी सड़क किनारे जुआ खेलने वालों से पैसे की मांग कर रहे थे। इन्हें खुरई अहोंगेई इराबोट लीराक इलाके से गिरफ्तार किया गया। 

जैन समुदाय ने 186 लग्जरी कार खरीदीं, बचाए 21 करोड़
गुजरात में जैन समुदाय ने 186 लग्जरी कारें घर लाकर अपनी जबर्दस्त खरीद क्षमता दिखाई है और छूट के रूप में 21 करोड़ रुपये भी बचाए हैं। जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जेआईटीओ) के उपाध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया कि बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज जैसे लग्जरी वाहन ब्रांड के साथ यह अपनी तरह का अनूठा सौदा जेआईटीओ ने किया। जेआईटीओ एक गैर-लाभकारी सामुदायिक संस्था है, जिसके पूरे भारत में 65,000 सदस्य हैं। शाह ने कहा, 186 लग्जरी कारों में से प्रत्येक की कीमत 60 लाख रुपये से 1.3 करोड़ रुपये के बीच है। इस साल जनवरी से जून के बीच पूरे देशभर में उनके मालिकों को सौंप दी गईं।

फ्लाइट में महिला को गलत तरीके से छूने पर नशे में धुत यूपी का यात्री गिरफ्तार
चेन्नई से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री को महिला को गलत तरीके से छूने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार को 38 साल की महिला आईटी पेशवर फ्लाइट में अपने पति के बगल में बैठी थी। इस दौरान उसी फ्लाइट में सवार चेन्नई में काम करने वाला 45 साल का एक शख्स भी हैदराबाद होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहा था। नशे में धुत यह शख्स दंपती के बगल की सीट पर बैठा था। सफर के दौरान दंपती सो गए। जब फ्लाइट हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी। इस दौरान महिला ने महसूस किया कि कोई उन्हें गलत तरीके से छू रहा था। महिला ने जैसे ही बगल में बैठे आरोपी का हाथ देखा उसने शोर मचा दिया। फ्लाइट के लैंड होते ही महिला ने आरजीआईए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएनएस से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस के सामने आरोपी ने दावा किया कि उसने महिला को गलती से छू लिया था। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

ओवैसी का पीएसए को लेकर उमर पर तंज, बोले-सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू और कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) 1978 को विफल बताया है। उन्होंने कहा कि इस कानून की आड़ में मानवाधिकारों का उल्लंघन करके हर चुनी और गैर-चुनी सरकार ने इसका दुरुपयोग किया। ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तंज कसते हुए कहा, सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया। दिन में अगर चिराग जलाए तो क्या किया। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला समेत पिछले मुख्यमंत्रियों के पास पीएसए को रद्द करने का अवसर था। ओवैसी ने कहा कि 1978 से लेकर अब तक 20,000 से अधिक लोगों को बिना आपराधिक आरोपों और सही ट्रायल के जेल में डाला गया है। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा था कि पीएसए को हटाने के लिए राज्य का दर्जा और सुरक्षा व्यवस्था चुनी हुई सरकार के नियंत्रण में होनी चाहिए। 

बीएसएफ ने 21 अवैध अप्रवासियों को दबोचा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्योहारी मौसम में त्रिपुरा के दो जिलों से 10 रोहिंग्या समेत 21 अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया है। बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। पश्चिम त्रिपुरा जिले में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ टीमों ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर 11 लोगों को पकड़ा, जो बांग्लादेशी थे और देश के अन्य हिस्सों में जाने की कोशिश कर रहे थे।

भाजपा ने विधायक तफज्जल हुसैन को कारण बताओ नोटिस किया जारी
त्रिपुरा की सत्ताधारी भाजपा ने अपने विधायक तफज्जल हुसैन को सांसद बिप्लब कुमार देब और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हुसैन ने शनिवार को फुटबाल मैच के दौरान बिप्लब कुमार देब और प्रतिमा भौमिक पर फंड न देने का आरोप लगाया था।

अवैध फैक्टरी से 3.44 करोड़ की अल्प्राजोलम जब्त, दो गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में अवैध दवा निर्माण संयंत्र का भंडाफोड़ किया और 3.44 करोड़ की 13.76 किलो प्रतिबंधित अल्प्राजोलम जब्त की। अल्प्राजोलम का अक्सर नशे के रूप में दुरुपयोग किया जाता है। एक अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जेल में बंद सोनम वांगचुक ने मंगाईं अर्थ स्ट्रक्चर की किताबें
सेंट्रल जेल जोधपुर में बंद पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने वहां अर्थ स्ट्रक्चर की किताबें मंगाई हैं। वे जेल की दीवारों के पीछे जोधपुरी क्ले पर भवन संबंधी प्रयोग करना चाहते हैं। सोनम वांगचुक की पत्नी डॉ. गीतांजलि जे. अंगमो ने अपने एक्स हैंडल पर सोनम वांगचुक की इस इच्छा के बारे में बताया है।

झारखंड : दो बच्चों की पानी की टंकी में गिरने से मौत
झारखंड के गोड्डा जिले में  विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (पीवीटीजी) पहाड़िया जनजाति के दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव ने बताया कि इन बच्चों पर नहाते वक्त कंक्रीट की पानी की टंकी के ढह कर गिर गई थी। यह हादसा सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के दाहुबेड़ा गांव में हुआ।

घर में रखे गए पटाखों में विस्फोट, चार की मौत
तमिलनाडु में थंडुराई स्थित एक मकान में रखे पटाखों में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई। आवासीय परिसर के कई हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि मकान का इस्तेमाल भंडारण तथा खुदरा बिक्री के स्थान के रूप में किया जा रहा था। 

बंगलूरू में मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

सोमवार सुबह बंगलूरू के एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर एक मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुका था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने जी टी मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई। परिवार के सदस्यों के अनुसार, सागर को मानसिक समस्या थी और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि वह अविवाहित और बेरोजगार था।
 

सात साल की बच्ची के दुष्कर्म के आरोप में स्वयंभू धर्मगुरु गिरफ्तार

ओडिशा के कटक जिले में एक स्वयंभू धर्मगुरु को सात साल की बच्ची के दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना केंदुपटना इलाके में उस समय हुई जब बच्ची कुछ सामान खरीदने अपने घर के पास एक दुकान पर जा रही थी। 50 वर्षीय आरोपी व्यक्ति उसे पास के एक मठ में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि नंदनकानन पुलिस स्टेशन में पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

गुजरात के राजकोट में मामूली दुर्घटना के बाद हुई झड़प में तीन लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट शहर में सोमवार तड़के एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद दो समूहों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त बी जे चौधरी ने मीडिया को बताया कि यह झड़प मालवीय नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर इलाके में देर रात करीब 12:30 बजे हुई, जब एक मोटरसाइकिल, एक अन्य वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया, 'दुर्घटना के बाद, दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर चाकुओं, खंजरों और लाठियों से हमला किया।' अधिकारी ने बताया कि दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अरुण बरोट और उनके भाई सुरेश और विजय परमार के रूप में हुई है और वे सभी प्रतिद्वंद्वी समूहों से संबंधित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed