सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cancel Dussehra rally, redirect funds for flood relief: BJP to Uddhav; Raut says event to go ahead

सियासत: 'दशहरा रैली रद्द कर, बाढ़ राहत के धनराशि दें', BJP की उद्धव से मांग; राउत बोले- आयोजित होगा कार्यक्रम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 29 Sep 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना यूबीटी नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इस बार इसका मुद्दा बाढ़ राहत और दशहरा बना है। दरअसल, भाजपा ने उद्धव ठाकरे के दशहरा रैली को रद्द कर, उसमें लगने वाले धनराशि को बाढ़ राहत के लिए देने की मांग की थी। इस पर शिवसेना यूबीटी की तरफ से भी पलटवार किया गया है। 

Cancel Dussehra rally, redirect funds for flood relief: BJP to Uddhav; Raut says event to go ahead
उद्धव ठाकरे और केशव उपाध्ये - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए भाजपा ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से दशहरा रैली रद्द करने और उसका खर्च मराठवाड़ा के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद में लगाने की मांग की है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने सोमवार को कहा कि मराठवाड़ा के कई इलाके भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। लोग सब कुछ खो चुके हैं। उद्धव ठाकरे ने हाल ही में पांच जिलों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा सुनी। अब सिर्फ संवेदना व्यक्त करने का समय नहीं है, बल्कि कार्रवाई का समय है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Rajnath Singh: 'युद्ध सेकंड में तय होता, महीनों में नहीं', आईसीजी कॉन्फ्रेंस में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन


यह उनके लिए प्रायश्चित करने का समय है- केशव
उन्होंने कहा, 'यदि ठाकरे सच में लोगों के प्रति संवेदनशील हैं तो उन्हें दशहरा रैली रद्द कर उसका पैसा बाढ़ राहत कार्यों में लगाना चाहिए। इससे उनके दुख-सहानुभूति वाले बयान का सही अर्थ निकलेगा।' केशव उपाध्ये ने आरोप लगाया कि जब ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने संकट के समय कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 'यह उनके लिए प्रायश्चित करने का समय है।'

उद्धव ठाकरे की रैली पर साधा निशाना
भाजपा नेता ने उद्धव ठाकरे की रैली की सामग्री पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे के समय दशहरा रैली विचारधारा को दिशा देने का मंच होती थी, लेकिन अब यह सिर्फ दूसरों को गद्दार कहने और अपनी पार्टी चोरी होने का रोना रोने तक सीमित हो गई है।

भाजपा से सलाह लेने की जरूरत नहीं- संजय
इस पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि भाजपा से सलाह लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया कि दशहरा रैली इस साल भी 2 अक्तूबर को शिवाजी पार्क में आयोजित होगी। संजय राउत ने कहा, 'अतीत में भी भारी बारिश के बाद रैली हुई है। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र की राजनीति को दिशा देने वाला है।'

यह भी पढ़ें - Congress: कांग्रेस ने पीएम मोदी के ट्वीट पर कसा तंज, कहा- क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं

केंद्र सरकार पर दबाव डालें मुख्यमंत्री- राउत
संजय राउत ने किसानों के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार पर दबाव डालें। उन्होंने कहा 'जब तक दिल्ली से किसानों के लिए पर्याप्त मदद नहीं आती, मराठवाड़ा के किसानों को राहत नहीं मिलेगी।' मराठवाड़ा के कई जिलों में हाल ही में भारी बारिश के कारण बाढ़ और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed