{"_id":"5c0d5ec5bdec224177354dd9","slug":"central-government-called-an-all-party-meeting-on-monday-ahead-of-the-winter-session-of-parliament","type":"story","status":"publish","title_hn":"शीतकालीन सत्र : केंद्र ने की सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी सहित कई नेता हुए शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
शीतकालीन सत्र : केंद्र ने की सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी सहित कई नेता हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 09 Dec 2018 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दोनों सदन में सुगम कामकाज के लिए सहमति बनाने के लिहाज से सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। कल से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है।
Trending Videos
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा परंपरागत रूप से संसद सत्र की शुरूआत की पूर्वसंध्या पर होने वाली बैठक में सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री सरकार का एजेंडा बताते हैं और सरकारी कामकाज के लिए विपक्ष का समर्थन मांगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह लोकसभा चुनाव से पहले संसद का अंतिम संपूर्ण सत्र होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे संसद की कार्यवाही पर असर डाल सकते हैं जहां भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। इसी दिन संसद सत्र शुरू होगा। सरकार राज्यसभा में लंबित ‘तीन तलाक’ विधेयक पारित करने पर जोर देगी। उसने तीन तलाक को रोकने के लिए अध्यादेश लागू किया है।
सामान्य रूप से शीतकालीन सत्र नवंबर में शुरू होता है। हालांकि लगातार दूसरी साल इस बार इसकी शुरूआत दिसंबर में होगी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से इस साल सत्र देरी से शुरू हो रहा है।