{"_id":"66221cf8922c17299100faeb","slug":"chief-election-commissioner-of-india-rajiv-kumar-on-opposition-parties-raising-questions-over-the-evms-2024-04-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha Polls: 'यह मतदान का आनंद लेने का समय, संदेह करने का नहीं', EVM पर उठाए गए सवाल पर बोले CEC कुमार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Lok Sabha Polls: 'यह मतदान का आनंद लेने का समय, संदेह करने का नहीं', EVM पर उठाए गए सवाल पर बोले CEC कुमार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Fri, 19 Apr 2024 12:58 PM IST
सार
बिगड़ते मौसम के बाद भी मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारों पर राजीव कुमार ने कहा कि मतदान डालने के लिए देश के लोगों में जो उत्साह है उसे देखकर वाकई खुशी महसूस होती है।
विज्ञापन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हाे रहा है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि भले ही बारिश क्यों न हो, पर बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, यह देखकर अच्छा लगता है। आइए जानते हैं पहले दौर के चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने और क्या कुछ कहा।
Trending Videos
भले ही बारिश क्यों न हो रही हो
बिगड़ते मौसम और लंबी कतारों पर कुमार ने कहा कि मतदान डालने के लिए देश के लोगों में जो उत्साह है उसे देखकर वाकई खुशी महसूस होती है। उन्होंने कहा, 'हमें कई जगह से खबर मिल रही है कि बारिश हो रही है। भले ही बारिश क्यों न हो रही हो, लेकिन लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए बाहर आ रहे हैं। महिलाएं, युवा, बूढ़े हर कोई मतदान केंद्र जाता दिख रहा है। यह देखना बहुत अच्छा है कि लोग लोकतंत्र के लिए आगे बढ़ रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ईवीएम 100 फीसदी सुरक्षित
विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर राजीव कुमार ने कहा, 'यह मामला अब सुलझ गया है। यह 100 फीसदी सुरक्षित है। यह बात सुप्रीम कोर्ट में भी उठाई गई है लेकिन मशीनों का कुछ नहीं हो सकता। मॉक पोल हो चुका है। यह मतदान का आनंद लेने का समय है, किसी भी चीज पर संदेह करने का नहीं।'