नागरिकता कानून का विरोध: प. बंगाल में रेलवे स्टेशन फूंका, अमित शाह का शिलांग दौरा रद्द
असम में नागरिकता कानून को लेकर विरोध लगातार जारी है। गुवाहाटी में हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए और कई स्थानों पर स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदल दिया गया।


लाइव अपडेट
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी में फंसे यात्रियों की मदद के लिए असम के ऊपरी इलाकों में अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एक ट्रेन कल दीमापुर के लिए संचालित की गई और इसी तरह एक-एक ट्रेन आज फुरकिंग और डिब्रूगढ़ के लिए चलेगी।
Northeast Frontier Railway,Chief Public Relation Officer: Special passenger trains are being run to help stranded passengers at Guwahati to reach their destination in Upper Assam. One train was operated yesterday to Dimapur and one each to Furkating&Dibrugarh today.
— ANI (@ANI) December 13, 2019
अंतरराष्ट्रीय संगठन एमनेस्टी ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को पक्षपाती कानून बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की है। शुक्रवार को जारी बयान में एमनेस्टी इंडिया ने कहा कि भारतीय संसद की ओर से पारित यह अधिनियम संविधान और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन करता है।
कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार के अनुसार यह विधेयक अनुच्छेद 14 के भी विपरीत हैं, जो हर व्यक्ति को समानता का अधिकार देता है। धर्म, जाति, लिंग या जन्म के स्थान के आधार पर भेदभाव को संरक्षण प्रदान करता है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि पूर्वोत्तर में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर जरूरत से ज्यादा सैन्य बल का प्रयोग न करें। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने सैन्य बल के प्रयोग पर रोक लगाने का तुरंत आदेश देने की मांग की है।
Bihar: Janata Dal United's, member of state legislative council Gulam Rasool Balyawi (in green kurta), took part in a protest march in Patna against #CitizenshipAmendmentAct and #NRC, earlier today. pic.twitter.com/gQSvxPDVJH
— ANI (@ANI) December 13, 2019
ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) ने सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ याचिका दाखिल की है। संगठन के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी। भट्टाचार्य ने एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने बिल पर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की भी आलोचना की। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार और सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और अरूणाचल प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाह का यह दौरा ऐसे समय रद्द किया गया है जब मेघालय और असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है ।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री का पूर्वोत्तर का दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई। वह रविवार को शिलांग में नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकादमी का दौरा करने वाले थे। इसके अलावा सोमवार को अरुणाचल प्रदेश जाने का कार्यक्रम था।
Ministry of Home Affairs sources: Home Minister Amit Shah's Shillong program cancelled. He was scheduled to visit North East Police academy on Sunday. pic.twitter.com/echg1Af5Fn
— ANI (@ANI) December 13, 2019
सेना के 26 कॉलम तैनात
असम में स्थिति को नियंत्रण करने में सेना के 26 कॉलम को तैनात किया गया है। ये जवान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ की मदद करेंगे। सेना के एक कॉलम में 20 जवान होते हैं।Indian Army sources: 26 Indian Army columns have been deployed in Assam to support the Central Armed Police Forces.
— ANI (@ANI) December 13, 2019
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नागरिकता कानून पर पार्टी ने जो स्टैंड लिया है सरकार उसका पालन करेगी। क्या हम विभाजन का एक और बीज बोने की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं?
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्रीय हाईकमान का जो फैसला होगा, हम उसे मानेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने संसद में बिल के विरोध में मतदान किया था। वहीं, सहयोगी दल शिवसेना ने लोकसभा में तो बिल का समर्थन किया, लेकिन राज्यसभा से वॉकआउट किया।
Maharashtra Minister and Congress leader Balasaheb Thorat on being asked if Maharashtra will implement #CitizenshipAmendmentAct: We will follow the policy of our party's central leadership. pic.twitter.com/9GrqeIuKGE
— ANI (@ANI) December 13, 2019
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। ऑल इंडिया असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया। तमाम प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हुए हैं। बता दें कि अबतक हिंसा में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं। रेलवे स्टेशनों पर हमला हुआ है और ट्रेनों को भी निशाना बनाए जाने की कोशिश हुई है।
Assam: All Assam Students' Union (AASU) holds protest in Guwahati against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/B7xzpywyME
— ANI (@ANI) December 13, 2019