सब्सक्राइब करें

नागरिकता कानून का विरोध: प. बंगाल में रेलवे स्टेशन फूंका, अमित शाह का शिलांग दौरा रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Fri, 13 Dec 2019 11:52 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

असम में नागरिकता कानून को लेकर विरोध लगातार जारी है। गुवाहाटी में हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए और कई स्थानों पर स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदल दिया गया।  

Citizenship Bill live curfew in guwahati shillong, internet services stops, protest turns violent
assam protest - फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:51 PM, 13-Dec-2019
विशेष यात्री ट्रेनें चलाई जा रहीं
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी में फंसे यात्रियों की मदद के लिए असम के ऊपरी इलाकों में अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एक ट्रेन कल दीमापुर के लिए संचालित की गई और इसी तरह एक-एक ट्रेन आज फुरकिंग और डिब्रूगढ़ के लिए चलेगी।
 

 
10:36 PM, 13-Dec-2019
एमनेस्टी ने भी नागरिकता अधिनियम पर जताया विरोध
अंतरराष्ट्रीय संगठन एमनेस्टी ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को पक्षपाती कानून बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की है। शुक्रवार को जारी बयान में एमनेस्टी इंडिया ने कहा कि भारतीय संसद की ओर से पारित यह अधिनियम संविधान और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन करता है।

कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार के अनुसार यह विधेयक अनुच्छेद 14 के भी विपरीत हैं, जो हर व्यक्ति को समानता का अधिकार देता है। धर्म, जाति, लिंग या जन्म के स्थान के आधार पर भेदभाव को संरक्षण प्रदान करता है। 

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि पूर्वोत्तर में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर जरूरत से ज्यादा सैन्य बल का प्रयोग न करें। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने सैन्य बल के प्रयोग पर रोक लगाने का तुरंत आदेश देने की मांग की है।
08:05 PM, 13-Dec-2019
बिहार: जनता दल यूनाइडेट के विधान परिषद सदस्य गुलाम रसूल बलयावी ने पटना में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। 
 
05:39 PM, 13-Dec-2019
सुप्रीम कोर्ट पहुंची AASU  

ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) ने सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ याचिका दाखिल की है। संगठन के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी। भट्टाचार्य ने एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने बिल पर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की भी आलोचना की। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 



 
05:31 PM, 13-Dec-2019
रेलवे स्टेशन फूंका
प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बेलडांगा रेलवे स्टेशन को फूंक दिया। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उलुबेरिया रेलवे स्टेशन पर पटरी को अवरूद्ध करते हुए परिसर और कुछ ट्रेनों में तोड़फोड़ की। दक्षिण पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि दोपहर तीन बजकर 22 मिनट पर पटरी को अवरूद्ध कर दिया गया, जिससे अप और डाउन दोनों मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।  उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन पर पथराव करने के कारण हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस का ड्राइवर घायल हो गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तोड़फोड़ की गई और हमसफर एक्सप्रेस के एक खाली रैक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग छह को भी अवरूद्ध कर दिया
04:37 PM, 13-Dec-2019
अमित शाह का दौरा रद्द 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार और सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और अरूणाचल प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाह का यह दौरा ऐसे समय रद्द किया गया है जब मेघालय और असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है ।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री का पूर्वोत्तर का दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई। वह रविवार को शिलांग में नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकादमी का दौरा करने वाले थे। इसके अलावा सोमवार को अरुणाचल प्रदेश जाने का कार्यक्रम था।  
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
03:46 PM, 13-Dec-2019

सेना के 26 कॉलम तैनात 

असम में स्थिति को नियंत्रण करने में सेना के 26 कॉलम को तैनात किया गया है। ये जवान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ की मदद करेंगे। सेना के एक कॉलम में 20 जवान होते हैं। 
 

 
02:00 PM, 13-Dec-2019
कमलनाथ बोले- पार्टी का फैसला मानेंगे 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नागरिकता कानून पर पार्टी ने जो स्टैंड लिया है सरकार उसका पालन करेगी। क्या हम विभाजन का एक और बीज बोने की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं? 

 
01:42 PM, 13-Dec-2019
थोराट बोले, हाईकमान का निर्देश मानेंगे

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्रीय हाईकमान का जो फैसला होगा, हम उसे मानेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने संसद में बिल के विरोध में मतदान किया था। वहीं, सहयोगी दल शिवसेना ने लोकसभा में तो बिल का समर्थन किया, लेकिन राज्यसभा से वॉकआउट किया। 
 
01:40 PM, 13-Dec-2019
आसू का विरोध-प्रदर्शन 

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। ऑल इंडिया असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया। तमाम प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हुए हैं। बता दें कि अबतक हिंसा में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं। रेलवे स्टेशनों पर हमला हुआ है और ट्रेनों को भी निशाना बनाए जाने की कोशिश हुई है।  
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed