Tripura Student Dies: मुख्यमंत्री सरमा ने सीएम धामी से कार्रवाई की मांग की, नस्लीय हमले में गई थी छात्र की जान
देहरादून में नस्लीय हमले के बाद त्रिपुरा के छात्र की मौत के मामले में न्याया को लेकर मांग तेज हो गई है। ऐसे में अब असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
विस्तार
उत्तराखंड के देहरादून में बीते दिनों एक त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने उत्तराखंड समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा पर हुए कथित नस्लीय हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाया जाए। उन्होंने एंजेल के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी त्रिपुरा के नंदननगर के निवासी 24 वर्षीय एंजेल चकमा पर बीते 9 दिसंबर को देहरादून में एक समूह द्वारा हमला किया गया था। घटना तब हुई जब एंजेल ने नस्लीय टिप्पणी का विरोध किया। हमले में चकमा बुरी तरह घायल हो गया, ऐसे में गंभीर चोटों के कारण 26 दिसंबर को इलाज के दौरान चकमा की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनाव के लिए एनसीपी-NCPSP में गठबंधन, अजित पवार बोले- परिवार साथ आया
सीएम सरमा ने सीएम धामी से किया अनुरोध
मामले में असम सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि देहरादून में बेरहमी से नस्लीय अपमान का विरोध करने वाले एंजेल चकमा की दुखद मौत हृदयविदारक और अस्वीकार्य है। मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि न्याय सुनिश्चित हो।
ये भी पढ़ें:- Year Ender 2025: एआई से सेमीकंडक्टर तक...तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर भारत; विज्ञान क्षेत्र में नई उपलब्धियां
पांच लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी जो नेपाल का रहने वाला था, अपने देश लौट सकता है। वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को भी सरमा ने ट्वीट में टैग कर संवेदना व्यक्त की। घटना ने पूरे देश में नस्लवाद और हिंसा के खिलाफ गहरी चिंता और आक्रोश पैदा किया है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.