सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CM Mamata Banerjee said India not truly independent under BJP rule News In Hindi

West Bengal: '78 साल बाद भी नहीं मिली सच्ची आजादी, भाजपा छीन रही अधिकार', सीएम ममता ने केंद्र पर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 15 Aug 2025 03:41 AM IST
विज्ञापन
सार

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत ने भले ही आठ दशक पहले अंग्रेजों से आजादी पा ली हो, लेकिन भाजपा सरकार के राज में लोग अब भी सच में आजाद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों से वोट, बोलने और मूल अधिकार छीन रही है।

CM Mamata Banerjee said India not truly independent under BJP rule News In Hindi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम यानी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत ने भले ही आठ दशक पहले अंग्रेजों से आजादी पा ली हो, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार के राज में लोग अब भी सच में आजाद नहीं हैं। कोलकाता के बेहाला और हाजरा इलाकों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार लोगों से वोट देने का अधिकार, बोलने की आजादी और अन्य मौलिक अधिकार छीन रही है।

loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि भारत को भले ही 78 साल पहले आजादी मिली हो, लेकिन फासीवादी भाजपा के शासन में लोग सच में आजाद नहीं हैं। हम सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, ताकि एक दिन हमें असली आजादी मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- West Bengal: 'बंगाल के बिना भारत को आजादी नहीं मिलती', बंगाली भाषा विवाद के बीच ममता बनर्जी का बयान

सीएम ममता ने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया
ममता बनर्जी ने भाजपा पर पहले लगाए गए अपने आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को 100 दिन काम योजना के तहत मजदूरी नहीं दी जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों में परेशान किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें:- आजादी के किस्से: कोई जिला 1947 से पांच साल पहले हुआ आजाद, कोई देश के लिए हाथ में भगवत गीता ले फांसी पर चढ़ गया

चुनाव आयोग और केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) लाने की कोशिश की जा रही है, जिसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के नाम पर लागू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बंगाली भाषी मजदूरों को यह कहकर बांग्लादेश भेजा जा रहा है कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं।

'आखिरी सांस तक जारी रखूंगी लड़ाई'
अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों के बोलने, चलने और उनके मूल अधिकारों को छीने जाने के खिलाफ लड़ती रहूंगी। उन्होंने भाजपा पर देशभर में विभाजन फैलाने का भी आरोप लगाया। बता दें कि इससे पहले उन्होंने कोलकाता में कन्याश्री योजना की 12वीं वर्षगांठ में यह भी कहा थ कहा कि अगर बंगाल नहीं होता तो भारत को आजादी नहीं मिलती। क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस जैसी हस्तियां यहीं पैदा हुई थीं। उन्होंने देश के भाग्य को आकार देने में अहम योगदान दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed