सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress Jairam Ramesh Adani row 12k crore scam allegation

Congress: अदाणी मामले में जयराम रमेश का दावा, दो साल में 12 हजार करोड़ देश से बाहर गए, भारतीयों की जेब से चोरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 13 Oct 2023 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस ने अदाणी मामले में एक बार फिर बयान दिया है। पार्टी का आरोप है कि दो साल में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी होने की आशंका है।

Congress Jairam Ramesh Adani row 12k crore scam allegation
कांग्रेस नेता जयराम रमेश - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा, ताजा खुलासों से संकेत मिलता है कि "दो वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम देश से बाहर निकाली गई होगी।" पार्टी ने अदाणी मामले से जुड़े इन आरोपों को लेकर इसे आधुनिक भारत का "सबसे बड़ा घोटाला" करार दिया।
loader


लूट नहीं, करोड़ों भारतीयों की जेब से चोरी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को अदाणी प्रकरण पर एक बयान में कहा, भाजपा ने अदाणी ग्रुप को संपत्ति जुटाने में मदद की है। उन्होंने दावा किया कि यह "रूपक लूट नहीं" (Metaphorical Loot) बल्कि करोड़ों भारतीयों की जेब से "चोरी" है।
विज्ञापन
विज्ञापन


चुनावी बॉन्ड से मिला पैसा, विधायकों को तोड़ने की साजिश
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर अदाणी समूह को संपत्ति हासिल करने में "मदद" करने का भी आरोप लगाया। जयराम रमेश ने कहा कि "भाजपा के पास चुनावी बॉन्ड से जमा फंड भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इतने पैसे हैं जिससे उसे अपनी इच्छा के मुताबिक विधायक खरीदने और विपक्षी दलों को तोड़ने का अवसर मिलता है।

मुद्दों से भटकाना नामुमकिन नहीं
रमेश ने कहा, यह आधुनिक भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसमें लालच और हृदयहीनता के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति उदासीनता साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा, यह इस भरोसे पर आधारित है कि ऐसा कोई घोटाला नहीं है जिसे 'प्रबंधित' नहीं किया जा सकता है। ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे मैनेज नहीं किया जा सकता या जिससे ध्यान न भटकाया जा सके। 

कोयला व्यापार में 52 फीसद लाभ का मार्जिन?
कांग्रेस नेता रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लेकिन शहंशाह गलत हैं। भारत पर मोदानी का कब्जा नहीं होगा। भारत की जनता 2024 में जवाब देगी।" रमेश ने एक अखबार की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, नवीनतम खुलासे के अनुसार, 2019 और 2021 के बीच 3.1 मिलियन टन की मात्रा वाले 30 अदाणी कोयला शिपमेंट का अध्ययन किया गया। इसमें कोयला व्यापार जैसे कम मार्जिन वाले व्यवसाय में भी 52 प्रतिशत लाभ का मार्जिन पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed