{"_id":"68cd2abc5b8305bb82087926","slug":"election-commission-de-lists-registered-unrecognised-political-parties-hindi-news-updates-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"ECI Parties De-listing: मानदंडों के उल्लंघन पर 474 और दल सूची से हटाए गए; गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों पर गाज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ECI Parties De-listing: मानदंडों के उल्लंघन पर 474 और दल सूची से हटाए गए; गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों पर गाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बताया है कि पिछले छह वर्षों में 474 और राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया गया है। चुनाव नहीं लड़ने समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। जानिए क्या है पूरा मामला

निर्वाचन आयोग (फाइल)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
मानदंडों औऱ नियमों का उल्लंघन करने वाले 474 और दलों को सूची से हटा दिया गया है। गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, पिछले छह वर्षों में चुनाव नहीं लड़ने समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने के कारण 474 और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया है।

18 सितंबर को 474 दलों को हटाया गया
इस प्रक्रिया के पहले चरण में, चुनाव आयोग ने विगत 9 अगस्त को 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटा दिया था। आज दूसरे चरण में, निर्वाचन आयोग ने लगातार छह वर्षों तक किसी भी चुनाव में भाग न लेने के आधार पर, 18 सितंबर को 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटा दिया गया है। इस तरह पिछले दो महीनों में 808 आरयूपीपी को सूची से हटाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protests: 'जेन-जी आंदोलन के समय सरकार ने गोली चलाने को नहीं कहा'; दावे खारिज कर बोले पूर्व PM ओली
छह राष्ट्रीय और 67 राज्य स्तरीय पार्टियां
निर्वाचन आयोग ने बताया कि हाल तक 2,520 आरयूपीपी थे। डी-लिस्टिंग प्रक्रिया के बाद, 2,046 आरयूपीपी बचे हैं। इनमें छह मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और 67 राज्य स्तरीय दल हैं।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi:'चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा...', राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर साधा निशाना