Maharashtra: बाम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, अजित पवार ने महायुति में बने रहने का कारण बताया

मुंबई पुलिस ने बताया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर की तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह दूसरी बार है जब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाल ही में भी ऐसी ही धमकी मिली थी; पूरे हाईकोर्ट को खाली करा लिया गया था, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

ठाणे में दूषित पानी पीने से 16 लोग बीमार
महाराष्ट्र के ठाणे जिला अंतर्गत शाहपुर तालुका में दूषित पानी पीने से 16 लोग बीमार पड़ गए। इन सभी को दस्त और पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद पिवली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी रमेश जाधव ने बताया कि पेंढारी के चक्कीचापड़ा के कई लोगों ने दस्त और पेट में दर्द की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इनका इलाज किया। सात लोगों को शाहपुर उप जिला अस्पताल और दो को निजी अस्पताल में रेफर किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रयोगशाला परीक्षण के लिए पानी के नमूने एकत्र किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें बैक्टीरिया के संक्रमण का संदेह है। हालांकि, लैब रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर परिचालन को फिर मंजूरी
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने मानसून के बाद चार धाम यात्रा के लिए फिर हेलिकॉप्टर परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी है। 15-16 सितंबर से शुरू हुई इन सेवाओं में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के बीच घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करने को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई बैठकें कीं। मंत्री के निर्देशों के अनुसार डीजीसीए ने 13 से 16 सितंबर तक सभी हेलीपैडों, हेलीकॉप्टरों, ऑपरेटरों की तैयारियों और सहायता सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण/ ऑडिट किया। इसके बाद यूसीएडीए और हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को हेलीकॉप्टर परिचालन पुनः शुरू करने की मंजूरी दे दी गई। आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्री के नेतृत्व में गहन जांच के बाद चारधाम यात्रा की सुरक्षा बढ़ाने हेतु रणनीतिक पहलों को लागू किया गया है। सुरक्षा में किसी भी चूक को कतई बर्दाश्त न करने के स्पष्ट आदेश के साथ डीजीसीए को सख्त कदम उठाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एमएमआरटीए ने ऐप टैक्सी-ऑटो को काली-पीली टैक्सी के किराए पर चलाने का दिया निर्देश
मुंबई महानगर क्षेत्र के परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) ने काली-पीली टैक्सियों के मौजूदा किराए को लेकर अहम निर्देश दिया है। इसके तहत एमएमआरटीए ने ऐप आधारित टैक्सी और ऑटो रिक्शा कंपनियों उबर, ओला और रैपिडो को निर्देश दिया है कि वे काली-पीली टैक्सियों के मौजूदा किराए को तब तक लागू करें जब तक उनके लिए नई दरें तय नहीं हो जातीं।
मामले में प्राधिकरण ने कहा है कि गैर-एसी टैक्सियों का किराया 20.66 रुपये प्रति किलोमीटर और एसी टैक्सियों का 22.72 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। ऐप कंपनियों को यह किराया 18 सितंबर शाम 5 बजे से अपने एप में लागू करना होगा।
एमएमआरटीए के सचिव ने दी जानकारी
एमएमआरटीए के सचिव भरत कालस्कर ने बताया कि मांग कम होने पर किराए में 25% तक छूट और मांग ज्यादा होने पर 1.5 गुना वृद्धि की अनुमति होगी। ड्राइवरों को कुल किराए का 80% हिस्सा मिलेगा। बता दें कि यह फैसला ड्राइवर यूनियनों के दबाव में लिया गया है, जिन्होंने किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन की धमकी दी थी। ऐसे में अब यात्रियों को कम से कम पांच रुपये प्रति किलोमीटर ज्यादा किराया देना होगा, जबकि फिलहाल ऐप टैक्सियों में बेस किराया 15-16 रुपये है।
अजित पवार बोले- महाराष्ट्र की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता के कारण राकांपा अब भी महायुति में
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि सहयोगियों के बीच आपसी सम्मान और राज्य की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उनकी पार्टी अब भी महायुति गठबंधन का हिस्सा है।
यहां राकांपा के चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र में पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में स्थिरता और प्रगति लाने के लिए अपने चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी से अलग होने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में न केवल आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, बल्कि भावी पीढ़ी पर भी ध्यान दिया जाएगा। पवार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विचार-विमर्श और चर्चा के बाद एक मसौदा तैयार किया जाएगा और उसे 'नागपुर घोषणा' के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।