सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress leader P Chidambaram says opposition Bloc INDIA still intact not sure bjp formidable machinery

Politics: चिदंबरम बोले- विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA अभी भी बरकरार ऐसा यकीन नहीं, भाजपा की ताकत पर कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 16 May 2025 01:27 AM IST
सार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन पूरी तरह बरकरार रहता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। लेकिन आए दिन उजागर होने वाली कमजोरियों से पता चलता है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि विपक्षी गठबंधन एक दुर्जेय मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है।

विज्ञापन
Congress leader P Chidambaram says opposition Bloc INDIA still intact not sure bjp formidable machinery
सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब के विमोचन के दौरान पी चिदंबरम व अन्य - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि यह गठबंधन अभी भी बरकरार है। हालांकि, उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि गठबंधन अभी भी बच सकता है। अभी भी समय है। चिदंबरम ने भाजपा को लेकर भी विपक्षी गठबंधन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन एक दुर्जेय मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है, जिसे सभी मोर्चों पर लड़ा जाना चाहिए। 

Trending Videos


राज्यसभा सांसद चिदंबरम सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब 'कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट' के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक का भविष्य उतना उज्जवल नहीं है, जैसा कि मृत्युंजय यादव ने कहा। उन्हें लगता है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि इसका उत्तर केवल सलमान खुर्शीद ही दे सकते हैं, क्योंकि वे इंडिया ब्लॉक के लिए वार्ता करने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन पूरी तरह बरकरार रहता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। लेकिन आए दिन उजागर होने वाली कमजोरियों से पता चलता है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चिदंबरम ने भाजपा को लेकर भी गठबंधन को चेताया 
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने भाजपा को लेकर भी विपक्षी गठबंधन इंडिया को चेताया। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक एक दुर्जेय मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है, जिसे सभी मोर्चों पर लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरे अनुभव और इतिहास के मेरे अध्ययन में, भाजपा जितनी मजबूत संगठित कोई राजनीतिक पार्टी नहीं रही है। यह सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक मशीनरी की तरह है, और इस मशीन के पीछे एक और मशीन है, जो चुनाव आयोग से लेकर देश के सबसे निचले पुलिस स्टेशन तक को नियंत्रित करती है और कभी-कभी उन पर कब्जा करने में सक्षम है। यह एक दुर्जेय मशीनरी है।'

ये भी पढ़ें: Caste Census: धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप, कहा- पीएम से माफी मांगें

किताब में कांग्रेस के पुनरुद्धार के प्रयासों पर डाला प्रकाश
किताब में, सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय यादव ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के पुनरुद्धार के प्रयासों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया है कि कैसे कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा और विपक्षी दलों के साथ मिलकर इंडिया ब्लॉक का गठन किया, जिससे भारत में लोकतंत्र को बचाने की कोशिश की गई। 

कोई भी भारत में चुनावों को कमजोर नहीं कर सकता: चिदंबरम
केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि चुनाव परिणामों ने दिखाया है कि कोई भी भारत में चुनावों को कमजोर नहीं कर सकता, जो अभी भी एक चुनावी लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, 'आप भारत में चुनावों में हस्तक्षेप कर सकते हैं। आप उनमें छेड़छाड़ कर सकते हैं, लेकिन आप चुनावों से बच नहीं सकते। आप ऐसे चुनाव नहीं कर सकते जहां सत्ताधारी पार्टी 98 फीसदी वोट ले जाए। भारत में ऐसा संभव नहीं है।'

खुर्शीद ने चिदंबरम की बात पर जताई सहमति 
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने चेताया कि अगर 2029 का आम चुनाव भाजपा के पक्ष में निर्णायक रूप से चला गया, तो फिर शायद लोकतंत्र को बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा, '2029 के चुनाव महत्वपूर्ण हैं और हमें पूर्ण लोकतंत्र में वापस लाना चाहिए।' सलमान खुर्शीद ने चिदंबरम की बात पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक से जुड़े कुछ मुद्दे हैं, जिनका समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें 2029 में एक बहुत बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। इस बात पर विचार करना होगा कि गठबंधन के सहयोगियों को कैसे एक साथ लाया जाए।

ये भी पढ़ें: Congress: भारत के US पर टैरिफ न लगाने वाले ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- पीएम मोदी चुप क्यों?

चुनावी रुझानों में उलटफेर करने के लिए बड़े पैमाने पर सोचने की जरूरत: खुर्शीद
सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर विपक्षी दलों को चुनावी रुझानों में बड़ा उलटफेर करना है, तो उन्हें बड़े पैमाने पर सोचना होगा। केवल यह सोचने से बात नहीं बनेगी कि कौनसी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी और नतीजे आने के बाद क्या होगा। अगर हम ऐसा करते हैं तो हम देश में चुनावी रुझानों में बड़ा उलटफेर करने से चूक जाएंगे। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed