{"_id":"68f8ae273b61182ed009a563","slug":"congress-leader-shama-mohamed-has-alleged-religious-bias-in-the-selection-process-of-the-indian-cricket-team-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: सरफराज खान का चयन न होने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज, भाजपा बोली- विपक्ष की मानसिकता विभाजनकारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: सरफराज खान का चयन न होने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज, भाजपा बोली- विपक्ष की मानसिकता विभाजनकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान का चयन न होने पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से तंज कसते हुए सवाल पूछा गया है कि क्या सरफराज खान को उनके 'सरनेम' की वजह से टीम में नहीं लिया गया? इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा गया है कि कांग्रेस की सोच विभाजनकारी है।

सरफराज खान के चयन को लेकर सियासत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट में घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी गैर-चयन को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने चयन प्रक्रिया पर 'धर्म आधारित पक्षपात' का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने इस बयान को 'विभाजनकारी' बताया है।
यह भी पढ़ें - IND W vs NZ W: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने को भारत को चाहिए हर हाल में जीत, न्यूजीलैंड से कांटे की टक्कर
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत ए की टीम की घोषणा हुई। इसमें कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को बनाया गया है। लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान का नाम टीम में नहीं आया। वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिए 92 रन की पारी खेल चुके थे, लेकिन चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिटनेस पर काम करते हुए करीब 17 किलो वजन भी घटाया।
कांग्रेस ने क्या लगाया आरोप?
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक सवाल पूछा, 'क्या सरफराज खान को उनके 'सरनेम' की वजह से टीम में नहीं लिया गया? इसके साथ उन्होंने लिखा हैशटैग जस्ट ऑस्किंग. हम जानते हैं गौतम गंभीर का इस मुद्दे पर रुख।' उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई।
भाजपा बोली- विपक्ष की मानसिकता विभाजनकारी
भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की यह सोच उसकी विभाजनकारी मानसिकता को दिखाती है। क्रिकेट टीम को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश निंदनीय है।' उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शमा मोहम्मद पहले रोहित शर्मा को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पोस्ट हटाने का आदेश दिया था।
एआईएमआईएम का भी सवाल
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी सरफराज के चयन न होने पर सवाल उठाया था। प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, 'सरफराज का फर्स्ट क्लास औसत 110 से ज्यादा है। वह फिट हैं। उन्होंने वजन घटाया है और टीम के लिए रन बनाए हैं। अब और क्या करें ताकि चयनकर्ता उन्हें मौका दें?'
यह भी पढ़ें - Politics: लोकपाल के BMW कार खरीदने पर देश में सियासत तेज, विपक्ष बोला- ईमानदारी के रखवाले अब बन गए 'शौकपाल'
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो चार-दिवसीय मैच 30 अक्तूबर से बंगलूरू में खेले जाएंगे। कप्तान के तौर पर पंत की वापसी तो तय है, लेकिन सरफराज का नाम टीम में न होना कई प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को अखर रहा है। सरफराज के समर्थकों का कहना है, इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मौका न मिलना समझ से परे है।
अतुल वासन ने दी प्रतिक्रिया
शमा मोहम्मद के सवाल पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट व्यवस्था का हिस्सा होने के नाते, एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते, मुझे शर्म आती है कि एक पार्टी प्रवक्ता ने ऐसा कहा है। हमारे पड़ोसियों को देखिए, क्रिकेटरों को कैसे जिंदा रहना पड़ा। किसी को जिंदा रहने के लिए ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाना पड़ा। वहां हिंदू खिलाड़ियों को कैसे बहिष्कृत किया गया। यहां ऐसा कभी नहीं हुआ। इसलिए हम ऊंची नैतिकता रखते हैं, लेकिन अगर हमारी राजनीतिक पार्टियाँ किसी खिलाड़ी को मोहरे की तरह इस्तेमाल करेंगी।'

Trending Videos
यह भी पढ़ें - IND W vs NZ W: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने को भारत को चाहिए हर हाल में जीत, न्यूजीलैंड से कांटे की टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत ए की टीम की घोषणा हुई। इसमें कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को बनाया गया है। लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान का नाम टीम में नहीं आया। वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिए 92 रन की पारी खेल चुके थे, लेकिन चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिटनेस पर काम करते हुए करीब 17 किलो वजन भी घटाया।
कांग्रेस ने क्या लगाया आरोप?
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक सवाल पूछा, 'क्या सरफराज खान को उनके 'सरनेम' की वजह से टीम में नहीं लिया गया? इसके साथ उन्होंने लिखा हैशटैग जस्ट ऑस्किंग. हम जानते हैं गौतम गंभीर का इस मुद्दे पर रुख।' उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई।
भाजपा बोली- विपक्ष की मानसिकता विभाजनकारी
भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की यह सोच उसकी विभाजनकारी मानसिकता को दिखाती है। क्रिकेट टीम को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश निंदनीय है।' उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शमा मोहम्मद पहले रोहित शर्मा को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पोस्ट हटाने का आदेश दिया था।
एआईएमआईएम का भी सवाल
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी सरफराज के चयन न होने पर सवाल उठाया था। प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, 'सरफराज का फर्स्ट क्लास औसत 110 से ज्यादा है। वह फिट हैं। उन्होंने वजन घटाया है और टीम के लिए रन बनाए हैं। अब और क्या करें ताकि चयनकर्ता उन्हें मौका दें?'
यह भी पढ़ें - Politics: लोकपाल के BMW कार खरीदने पर देश में सियासत तेज, विपक्ष बोला- ईमानदारी के रखवाले अब बन गए 'शौकपाल'
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो चार-दिवसीय मैच 30 अक्तूबर से बंगलूरू में खेले जाएंगे। कप्तान के तौर पर पंत की वापसी तो तय है, लेकिन सरफराज का नाम टीम में न होना कई प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को अखर रहा है। सरफराज के समर्थकों का कहना है, इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मौका न मिलना समझ से परे है।
अतुल वासन ने दी प्रतिक्रिया
शमा मोहम्मद के सवाल पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट व्यवस्था का हिस्सा होने के नाते, एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते, मुझे शर्म आती है कि एक पार्टी प्रवक्ता ने ऐसा कहा है। हमारे पड़ोसियों को देखिए, क्रिकेटरों को कैसे जिंदा रहना पड़ा। किसी को जिंदा रहने के लिए ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाना पड़ा। वहां हिंदू खिलाड़ियों को कैसे बहिष्कृत किया गया। यहां ऐसा कभी नहीं हुआ। इसलिए हम ऊंची नैतिकता रखते हैं, लेकिन अगर हमारी राजनीतिक पार्टियाँ किसी खिलाड़ी को मोहरे की तरह इस्तेमाल करेंगी।'
#WATCH | On Congress national spokesperson Shama Mohamed's tweet on Cricketer Sarfaraz Khan, former Indian Cricketer Atul Wassan says, "...I think as part of the Cricket system, as a former player, I feel ashamed that a certain party spokesperson has said that. Look at our… pic.twitter.com/roCKnsfr66
— ANI (@ANI) October 22, 2025