{"_id":"6901bfbfeab4d6678302e2c6","slug":"congress-targets-pm-modi-over-us-president-donald-trump-claims-about-india-pakistan-conflict-op-sindoor-news-2025-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"INC: 'अब समझ आता है कि ट्रंप के दिल्ली वाले दोस्त उन्हें गले क्यों नहीं लगाना चाहते', कांग्रेस का पीएम पर वार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    INC: 'अब समझ आता है कि ट्रंप के दिल्ली वाले दोस्त उन्हें गले क्यों नहीं लगाना चाहते', कांग्रेस का पीएम पर वार
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र       
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 12:48 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की समझौता दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से जुड़े हालिया बयानों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'दिल्ली वाले अच्छे दोस्त' अब उनसे गले नहीं मिलना चाहते।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें ट्रंप जापान में कारोबारियों को संबोधित करते हुए एक बार फिर यह दावा करते नजर आए कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को व्यापार के जरिए रोका था। रमेश ने लिखा, “अब तक वह यह दावा 54 बार कर चुके हैं। उन्होंने यह बात अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है। उन्होंने यह उड़ान के दौरान और जमीन पर दोनों जगह कही है। अब उन्होंने जापान में भी इसे दोहराया है।”    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “कोई आश्चर्य नहीं कि उनके 'दिल्ली वाले अच्छे मित्र' अब उनसे गले नहीं लगना चाहते।”
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ट्रंप ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी यही दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की समझौता दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
Trump: 'भारत-पाकिस्तान युद्ध मैंने रोका, सात विमान गिराए गए थे'; ट्रंप ने फिर संघर्ष रुकवाने का राग अलापा
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें ट्रंप जापान में कारोबारियों को संबोधित करते हुए एक बार फिर यह दावा करते नजर आए कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को व्यापार के जरिए रोका था। रमेश ने लिखा, “अब तक वह यह दावा 54 बार कर चुके हैं। उन्होंने यह बात अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है। उन्होंने यह उड़ान के दौरान और जमीन पर दोनों जगह कही है। अब उन्होंने जापान में भी इसे दोहराया है।”
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “कोई आश्चर्य नहीं कि उनके 'दिल्ली वाले अच्छे मित्र' अब उनसे गले नहीं लगना चाहते।”
ट्रंप ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी यही दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की समझौता दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था।
Trump: 'भारत-पाकिस्तान युद्ध मैंने रोका, सात विमान गिराए गए थे'; ट्रंप ने फिर संघर्ष रुकवाने का राग अलापा