Corona Update: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 5T प्लान फिर से लागू कर सकती है सरकार
Corona Update: सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार एक बार फिर देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को और तेजी के साथ शुरू करने की रणनीति तैयार कर रही है। वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और तीसरी यानी बूस्टर डोज लगाने का काम किया जा रहा है...

विस्तार
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Corona Update) एक बार फिर कहर बरपा रहा है। खासकर चीन में यह अपना रौद्र रूप धारण कर चुका है। कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी से पूरी सख्ती बरतने और सभी कोविड नियमों का पालन कराने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है।

कोरोना महामारी को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें चीन व अन्य देशों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए एहतियाती उपायों पर मंथन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने बताया कि इस बैठक में देश के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल रहे। सरकार ने मंगलवार को जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, कोविड-19 वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा, डीजी-आईसीएमआर डॉ. राजीव बहल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले और डीजीएचएस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. अतुल गोयल शामिल थे।
विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार एक बार फिर देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को और तेजी के साथ शुरू करने की रणनीति तैयार कर रही है। वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और तीसरी यानी बूस्टर डोज लगाने का काम किया जा रहा है। 15 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में अचानक मामलों में तेजी के मद्देनजर, SARS-CoV के माध्यम से वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए सकारात्मक मामलों के नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को तैयार करना आवश्यक है। सभी राज्य सरकार जहां तक संभव हो, सभी सकारात्मक मामलों के नमूने दैनिक आधार पर जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज को भेजें। इससे देश में चल रहे नए वैरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी।
सूत्र ने बताया कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिर से 5टी पर काम शुरू करेगी। इसमें पूरे देश में बड़े पैमाने पर टेस्ट, कोरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग, कोरोना पीड़ितों का ट्रीटमेंट, कोरोना के खिलाफ टीम वर्क और कोरोना संक्रमित की ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग करने के निर्देश केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले लोगों की भी ट्रेसिंग की जाएगी। सरकार तैयारी में जुटी है कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण वाले देशों से भारत आ रहे हैं, उनकी टीकाकरण की रिपोर्ट के साथ-साथ पिछले तीन से चार दिन में कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट मांगने पर भी विचार रही है।
चीन में जहां कोरोना हाहाकार मचाए हुए है, वहीं एशिया, यूरोप समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना के वैश्विक मामलों में बड़ा उछाल रिकॉर्ड किया जा रहा है। 18 दिसंबर को कोरोना के आंकड़ों ने डेढ़ माह के भीतर 55 फीसदी उछाल मारा है। यह आंकड़ा अब 3.3 लाख से बढ़कर 5.1 लाख पहुंच गया है, जो आने वाले समय में दुनिया के लिए बेहद ही चिंताजनक बन सकता है।