{"_id":"5d245a658ebc3e6ca56c2bf3","slug":"cross-border-infiltration-in-jammu-and-kashmir-has-reduced-by-43-per-cent-in-2019","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ की घटनाओं में आई 43 फीसदी की कमी: केंद्र सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ की घटनाओं में आई 43 फीसदी की कमी: केंद्र सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Priyesh Mishra
Updated Tue, 09 Jul 2019 02:42 PM IST
विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय सीमा (फाइल फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद 2018 की तुलना में इस साल सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं में 43 फीसदी की कमी आई है। इसकी जानकारी सरकार द्वारा संसद में दी गई है।
एक लिखित प्रश्न का उत्तर कि क्या बालाकोट हवाई हमले के बाद राज्य में घुसपैठ में कमी आई है। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सुरक्षा बलों के ठोस और समन्वित प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में सुधार हुआ है।
सरकार ने सीमा पार से घुसपैठ के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई है। सुरक्षा के ठोस और समन्वित प्रयासों के कारण 2018 की तुलना में राज्य की सुरक्षा स्थिति में सुधार देखा गया है।
नित्यानंद राय के अनुसार, 2018 की तुलना में सीमा पार से होने वाले घुसपैठ की घटनाओं में 43 फीसदी की कमी आई है। राज्य सरकार के साथ मिलकर भारत सरकार ने भी सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बाड़ लगाने के साथ बहु-स्तरीय निगरानी प्रणाली की तैनाती शामिल है।

Trending Videos
एक लिखित प्रश्न का उत्तर कि क्या बालाकोट हवाई हमले के बाद राज्य में घुसपैठ में कमी आई है। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सुरक्षा बलों के ठोस और समन्वित प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में सुधार हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने सीमा पार से घुसपैठ के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई है। सुरक्षा के ठोस और समन्वित प्रयासों के कारण 2018 की तुलना में राज्य की सुरक्षा स्थिति में सुधार देखा गया है।
नित्यानंद राय के अनुसार, 2018 की तुलना में सीमा पार से होने वाले घुसपैठ की घटनाओं में 43 फीसदी की कमी आई है। राज्य सरकार के साथ मिलकर भारत सरकार ने भी सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बाड़ लगाने के साथ बहु-स्तरीय निगरानी प्रणाली की तैनाती शामिल है।
MoS Home, Nityanand Rai in LS: Govt has adopted a policy of zero tolerance towards cross-border infiltration. Due to concerted&synergized efforts of security forces, the security situation in the State has witnessed an improvement in 1st half of this year over same period in 2018 pic.twitter.com/H73vT4qOjO
— ANI (@ANI) July 9, 2019