सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cyclone Ditwah weakens Updates last fleet of Indians stranded in Sri Lanka returns News In Hindi

Cyclone Ditwah: कमजोर हुआ 'दित्वाह', श्रीलंका में फंसे भारतीयों का आखिरी बेड़ा सुरक्षित वापस आया, जानें अपडेट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 01 Dec 2025 09:37 AM IST
सार

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात दित्वाह कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है और उत्तर दिशा में बढ़ रहा है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तटों के लिए रेड अलर्ट जारी है, और बारिश-तेज हवाओं से तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हुई। वहीं इस चक्रवात के चलते श्रीलंका में फंसे भारतीयों का आखिरी जत्था आज भारत पहुंच गया। आइए जानते है चक्रवात दित्वाह का पूरा अपडेट

विज्ञापन
Cyclone Ditwah weakens Updates last fleet of Indians stranded in Sri Lanka returns News In Hindi
ऑपरेशन सागर बंधु के तहत घर लौटे श्रीलंका में फंसे भारतीय - फोटो : एक्स@ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात दित्वाह अब कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है और उत्तर दिशा में 10 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार रात दो बजे जारी अपडेट के अनुसार, गहरे दबाव का केंद्र तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से करीब 50 किमी दूर था। इस बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी तीन मौतें हुई हैं।

Trending Videos


कोलंबो से फंसे भारतीय घर लौटे
इसी बीच श्रीलंका के कोलंबो के बंदरनाइक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्रियों का अंतिम बेड़ा आज भारत पहुंच गया। भारतीय वायु सेना के विमान से 104 भारतीय यात्री सुबह करीब 6.30 बजे त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) पहुंचे। यह वापसी ऑपरेशन सागर बंधु के तहत की गई, जिसका उद्देश्य विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित घर लाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- LPG Price Cut: भारत में आज एलपीजी के दामों में कटौती, जानें दिल्ली से लखनऊ तक कितनी कम हुई कीमत

तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्कूल बंद हैं या नहीं?
अपडेट के अनुसार तमिलनाडु के कुछ जिलों में पहले ही स्कूल-कॉलेज बंद किए गए थे, लेकिन एक दिसंबर के बाद की स्थिति को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। छात्रों को अपने स्कूलों से सीधे जानकारी लेने को कहा गया है। पुडुचेरी में सभी निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल-कॉलेज सोमवार (1 दिसंबर) को बंद रहेंगे। यह जानकारी पुडुचेरी के गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमशिवायम ने दी।

चक्रवात दित्वाह को लेकर ताजा अपडेट
1. चक्रवात दित्वाह अब गहरे दबाव में बदल चुका है और बीते छह घंटों में 10 किमी/घंटा की गति से उत्तर की ओर बढ़ा है।

2. यह सिस्टम चेन्नई और पुडुचेरी से लगभग 90 किमी, कड्डलोर से 110 किमी और कारैक्कल से 180 किमी की दूरी पर था।

3. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिस्टम सोमवार तक तट के करीब- करीब उत्तर दिशा में बढ़ते हुए और कमजोर होगा।

4. इसके असर से तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेन्नई, चेंगलपट्टू, वेल्लोर और रणिपेट में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- India-UK: भारत-यूके सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर’ सम्पन्न, UN शांति-प्रवर्तन मिशनों में मजबूत हुई साझेदारी

5. उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी तट पर 60–70 किमी/घंटा की तेज हवाएं, कभी-कभी 80 किमी/घंटा के झोंकों के साथ चल सकती हैं।

6. दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

7. श्रीलंका में चक्रवात के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से 334 लोगों की मौत, लगभग 400 लोग लापता और 13 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

8. भारत ने श्रीलंका में फंसे अंतिम समूह के यात्रियों को ऑपरेशन सागर बंधु के तहत बाहर निकाला। भारत ने राहत सामग्री भेजने के लिए एक और वायुसेना विमान भी भेजा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed