सब्सक्राइब करें

Live

Parliament Winter Session LIVE: संसद का शीत सत्र शुरू; पीएम मोदी बोले- पराजय की बौखलाहट से निकले विपक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 01 Dec 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Sansad lok sabha Rajya Sabha LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों में संसद की 15 बैठकें होनी हैं। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है। शीतकालीन सत्र में एटॉमिक एनर्जी समेत 10 नए विधेयक संसद में पेश किए जा सकते हैं। एसआईआर के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। 

parliament winter session live updates List of Business in Lok Sabha rajya sabha nirmala sitharaman
संसद का शीतकालीन सत्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:04 AM, 01-Dec-2025

संसद के शीत सत्र की शुरुआत

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। 
10:55 AM, 01-Dec-2025

कांग्रेस सांसद बोले- शीतकालीन सत्र में वोट का मुद्दा सबसे बड़ा

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, 'शीतकालीन सत्र में सबसे बड़ा वोट का मुद्दा है, जिस तरीके से वोटों की हेरा फेरी करके सरकार बनाई जाती है, उसपर लगातार चर्चा जारी रहेगी। उसपर चुनाव आयोग जवाबदेह नहीं है, जवाब उन्हें (सरकार) देना हैं लेकिन वो जवाब हमसे मांग रहे हैं, यह दुख की बात है।'

10:40 AM, 01-Dec-2025

'नकारात्मकता को मर्यादा में रखकर राष्ट्र निर्माण पर ध्यान दें'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी एक चिंता रही है लंबे समय से सदन में जो पहली बार चुनकर आए हैं, या जो युवा हैं, वैसे सभी दलों के सभी सांसद बहुत परेशान हैं, उन्हें अपने सामर्थ्य का परिचय कराने का अवसर नहीं मिल रहा है और न ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताने का मौका नहीं मिल रहा है। कोई भी दल हो हमें किसी को भी हमारी नई पीढ़ी के नौजवान सांसदों को, उन्हें अवसर देना चाहिए। इसलिए मेरा आग्रह रहेगा कि हम इन चीजों को गंभीरता से लें, ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसे करना है करता रहे, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। नारे के लिए पूरा देश पड़ा है, जहां हारे वहां बोल चुके और जहां हारने जा रहे हैं, वहां भी बोल लेना। यहां नारे नहीं नीति पर बात होनी चाहिए। हो सकता है कि राजनीति में नकारात्मकता कुछ काम आती होगी लेकिन राष्ट्र निर्माण की सोच भी होनी चाहिए। नकारात्मकता को मर्यादा में रखकर राष्ट्र निर्माण पर ध्यान दें।'

'हमारे देश के मीडिया के मित्र अगर समीक्षा करेंगे तो उन्हें ध्यान में आएगा कि पिछले कुछ समय से हमारे सदन का या तो चुनाव के वार्मअप के लिए तो कभी चुनाव की बौखलाहट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सारा गुस्सा सदन में निकालते हैं और सदन को राज्य की राजनीति के लिए इस्तेमाल करने की परंपरा को कुछ दलों ने जन्म दिया है। अब उन्हें चिंतन करना चाहिए कि अब वे अपनी रणनीति बदलें, मैं टिप्स देने के लिए तैयार हूं। लेकिन कम से कम सांसदों को अभिव्यक्ति का अवसर दीजिए। अपनी निराशा और पराजय की बलि सांसदों को मत बनाइए। मैं देशवासियों को कहना चाहता हूं कि देश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है, धन्यवाद।'
10:26 AM, 01-Dec-2025

पीएम मोदी बोले- पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बननी चाहिए संसद

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों शीतकालीन सत्र सिर्फ एक एक प्रथा नहीं हैं, ये राष्ट्र को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें ऊर्जा भरने का काम ये शीतकालीन सत्र करेगा, ये मेरा विश्वास है। भारत में लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को समय समय पर ऐसे प्रकट किया है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास और मजबूत होता रहता है। बीते दिनों बिहार चुनाव में भी मतदान में जो तेजी आई है, वो लोकतंत्र की ताकत है। माता-बहनों की भागीदारी बढ़ना एक नई आशा और विश्वास पैदा कर रहा है। लोकतंत्र की मजबूती और इसके भीतर अर्थतंत्र की मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। भारत ने सिद्ध कर दिया है डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।' 

'जिस गति से आज भारत की आर्थिक स्थिति नई ऊंचाईंयों को प्राप्त कर रही है। विकसित भारत की ओर जाने की दिशा में ये नया विश्वास जगाती है। साथियों ये सत्र संसद देश के लिए क्या सोचती है, क्या करना चाहती है और क्या कर रही है, ये दिखाती है। विपक्ष भी पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करे। दुर्भाग्य से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पराजय भी नहीं पचा पाते। लेकिन मेरा सभी दलों से आग्रह है कि शीतकालीन सत्र में पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनना चाहिए और ये विजय के अहंकार में भी परिवर्तित नहीं होना चाहिए। बहुत ही जिम्मेदारी के साथ देश की जनता की जो हमसे अपेक्षा है, उसे संभालते हुए आगे के बारे में सोचें। जो है उसे कैसे अच्छा कैसे करें और जो बुरा है, उसके बारे में सटीक टिप्पणी कैसे करें, ये मेहनत का काम है, लेकिन देश के लिए करना चाहिए।'
10:10 AM, 01-Dec-2025

केंद्रीय मंत्री संसद भवन पहुंचे

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जेपी नड्डा और जितेंद्र सिंह आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंच गए हैं। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और 19 दिसंबर, 2025 तक चलेगा।
10:07 AM, 01-Dec-2025

संसद सत्र से पहले कांग्रेस की बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में हो रही है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा, 'अगर ये संसद सबकी है तो विपक्ष लगातार पिछले बार हर रोज SIR पर चर्चा की मांग कर रहा था तो चर्चा के लिए ही तो संसद है तो चर्चा करे, हम चर्चा न करे तो क्या हम संसद में बैठने जाते हैं या बैठकर चर्चा करने जाते हैं।'



विज्ञापन
विज्ञापन
09:43 AM, 01-Dec-2025

30 नवंबर को सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'हम विपक्षी पार्टियों की बात सुनेंगे। यह संसद का शीतकालीन सत्र है, हम उम्मीद करते हैं कि सब लोग ठंडे दिमाग से काम करेंगे और गरमागरम बहस से बचेंगे।'
09:33 AM, 01-Dec-2025

ये विधेयक सूचीबद्ध किए हैं सरकार ने

सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए 9 आर्थिक विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, जिसमें इंश्योरेंस कानूनों में संशोधन का विधेयक शामिल है। संसद सदस्यों को भेजी गई बिलों की सूची के मुताबिक सरकार नई पीढ़ी के वित्तीय सुधारों के तहत इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश सीमा को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के लिए इंश्योरेंस कानून (संशोधन) बिल 2025 पेश करेगी। अन्य आर्थिक विधेयकों में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक, 2025, मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025, नेशनल हाईवे (संशोधन) विधेयक, 2025, और कॉर्पोरेट लॉ (संशोधन) विधेयक, 2025 शामिल हैं।
08:43 AM, 01-Dec-2025

एसआईआर के मुद्दे पर हंगामे के आसार

देश के 12 राज्यों में इन दिनों मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रही है। वहीं हाल के दिनों में कई बीएलओ के काम के दबाव में आत्महत्या करने की खबरें सामने आई हैं। इसे लेकर भी खूब हंगामा हो रहा है। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र में भी एसआईआर और बीएलओ की आत्महत्या के मामले को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। 
08:25 AM, 01-Dec-2025

Parliament Winter Session LIVE: संसद का शीत सत्र शुरू; पीएम मोदी बोले- पराजय की बौखलाहट से निकले विपक्ष

सोमवार को पहले दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पेश करेंगी। इस विधेयक के जरिए सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क कानून 1944 में कुछ बदलाव करेगी। सरकार पान मसाला, गुटखा जैसे उत्पादों पर सेस लगाने के लिए सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक 2025 भी पेश करेगी। सिगरेट पर सेस लगाने के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क कानून में संशोधन पेश किया जाएगा।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed