सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Deceased JU student's father alleges foul play in daughter's death, NCW writes to Kolkata Police

West Bengal: जादवपुर यूनिवर्सिटी छात्रा की मौत के मामले में पिता को साजिश का शक, NCW ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 15 Sep 2025 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम बंगाल में जादवपुर यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा की मौत के मामले में उसके पिता ने साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा के वे इस मामले में पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में कोलकाता पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

Deceased JU student's father alleges foul play in daughter's death, NCW writes to Kolkata Police
जादवपुर यूनिवर्सिटी छात्रा की मौत के मामले में पिता को साजिश का शक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जादवपुर यूनिवर्सिटी की इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा अनामिका मंडल की रहस्यमय मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अनामिका के पिता अर्नब मंडल ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत में साजिश हो सकती है। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - SC: पुलिस थानों में CCTV कैमरों की कमी से संबंधित मामले में फैसला 26 सितंबर को; सुप्रीम कोर्ट पारित करेगा आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन


9 सितंबर को तालाब में बेहोश मिली थी छात्रा
अर्नब मंडल ने कहा कि उनकी 21 वर्षीय बेटी को 9 सितंबर की रात करीब 10 बजे कैंपस के अंदर स्थित तालाब में बेहोश पाया गया था। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अनामिका को तैरना नहीं आता था, तो वह रात में तालाब के किनारे क्यों गई होगी। पिता ने बताया कि एक प्रोफेसर ने उन्हें अनामिका का मोबाइल फोन और हेयर क्लिप सौंपा, लेकिन यह नहीं बताया कि ये सामान किस छात्र ने तालाब के किनारे से लाकर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अनामिका का चश्मा अभी तक नहीं मिला है।

'किसी ने मेरी बेटी को जानबूझकर पानी में धक्का दिया'
अर्नब मंडल ने संदेह जताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि किसी ने मेरी बेटी को जानबूझकर पानी में धक्का दिया होगा। वह शराब नहीं पीती थी। अगर उस रात उसने शराब पी भी थी, तो जरूर किसी ने उसे फंसाया होगा। पुलिस को उस रात मौजूद उसके दोस्तों से सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में हमने किसी पर शक नहीं जताया था, लेकिन कई सवाल हमारे मन में उठ रहे हैं। अब हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।'

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। 

यह भी पढ़ें - Suresh Gopi: 'मैं झूठे वादे नहीं करता', केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने बुजुर्ग का आवेदन न लेने का किया बचाव

एनसीडब्ल्यू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में 21 वर्षीय छात्रा की मौत बेहद चिंताजनक है। हमने पुलिस से निष्पक्ष और गहन जांच, फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मांग की है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका और कैंपस सुरक्षा को लेकर भी जांच की जानी चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed