{"_id":"68ca89ebf95a6399db077d04","slug":"declare-wet-drought-in-maharashtra-give-aid-of-rs-50-000-per-hectare-to-farmers-wadettiwar-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: मराठवाड़ा-विदर्भ में फसलों का संकट, कांग्रेस नेता ने सरकार से ‘भीगा अकाल’ घोषित करने की अपील की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: मराठवाड़ा-विदर्भ में फसलों का संकट, कांग्रेस नेता ने सरकार से ‘भीगा अकाल’ घोषित करने की अपील की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र में अगस्त-सितम्बर की भारी बारिश से 30 जिलों में 17.85 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गईं। कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर राज्य में 'भीगा अकाल' घोषित करने और प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की सहायता देने की मांग की है।

@VijayWadettiwar
- फोटो : @VijayWadettiwar
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र सरकार से तुरंत राज्य में ‘भीगा अकाल’ घोषित करने और प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की मदद देने की मांग की है। विजय वडेट्टीवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि अगस्त और सितम्बर में हुई भारी बरसात से राज्य के 30 जिलों में लगभग 17.85 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा, 'किसानों को न तो कर्जमाफी मिली है और न ही उनकी फसलें बची हैं। वे गहरे संकट में हैं और उन्हें तुरंत राहत की आवश्यकता है।'
यह भी पढ़ें - Congress: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- कर्नाटक को मांग के मुताबिक नहीं दी खाद, किसान परेशान
मराठवाड़ा और विदर्भ सबसे ज्यादा प्रभावित
कांग्रेस नेता ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों को हुआ है। यहां सोयाबीन, मक्का और कपास की फसलें बर्बाद हो गईं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय पर मदद नहीं मिली तो आने वाला रबी सीजन भी खतरे में पड़ सकता है।
कांग्रेस नेता ने राहत के लिए रखी ये मांगें
कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से मांग की कि बैंकों से किसानों की वसूली तुरंत रोकी जाए, बीमा कंपनियों को आदेश दिया जाए कि वे फसल नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दें और किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुई राज्य की कैबिनेट बैठक में इस विषय पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया, जिससे किसानों में गहरी निराशा है।
यह भी पढ़ें - पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: पंजाब सरकार से पूछा- क्यों न कुछ किसानों को गिरफ्तार कर मिसाल पेश की जाए
महाराष्ट्र में बारिश का हाल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मराठवाड़ा क्षेत्र, जहां सामान्यतः कम बारिश होती है, वहां इस बार 17 जून से 17 सितम्बर तक 717.4 मिमी बारिश हुई है। यह औसत अनुमानित बारिश (607.6 मिमी) से लगभग 118% अधिक है। विजय वडेट्टीवार ने सरकार से अपील की कि फसल नुकसान का सर्वे तुरंत पूरा कर, 'भीगा अकाल' घोषित किया जाए और किसानों को तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Congress: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- कर्नाटक को मांग के मुताबिक नहीं दी खाद, किसान परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
मराठवाड़ा और विदर्भ सबसे ज्यादा प्रभावित
कांग्रेस नेता ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों को हुआ है। यहां सोयाबीन, मक्का और कपास की फसलें बर्बाद हो गईं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय पर मदद नहीं मिली तो आने वाला रबी सीजन भी खतरे में पड़ सकता है।
कांग्रेस नेता ने राहत के लिए रखी ये मांगें
कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से मांग की कि बैंकों से किसानों की वसूली तुरंत रोकी जाए, बीमा कंपनियों को आदेश दिया जाए कि वे फसल नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दें और किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुई राज्य की कैबिनेट बैठक में इस विषय पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया, जिससे किसानों में गहरी निराशा है।
यह भी पढ़ें - पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: पंजाब सरकार से पूछा- क्यों न कुछ किसानों को गिरफ्तार कर मिसाल पेश की जाए
महाराष्ट्र में बारिश का हाल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मराठवाड़ा क्षेत्र, जहां सामान्यतः कम बारिश होती है, वहां इस बार 17 जून से 17 सितम्बर तक 717.4 मिमी बारिश हुई है। यह औसत अनुमानित बारिश (607.6 मिमी) से लगभग 118% अधिक है। विजय वडेट्टीवार ने सरकार से अपील की कि फसल नुकसान का सर्वे तुरंत पूरा कर, 'भीगा अकाल' घोषित किया जाए और किसानों को तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए।