Kerala: केरल में एसएफआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, राज्यपाल पर लगाया विश्वविद्यालयों का भगवाकरण करने का आरोप
केरल में हाल ही में राजभवन और राज्य सरकार के बीच सत्ता संघर्ष बढ़ गया है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्यभर के विवि में प्रदर्शन किया।

विस्तार

केरल में मंगलवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालयों की ओर मार्च किया। उन्होंने कन्नूर विश्वविद्यालय के बाहर विवि के कुलाधिपति और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के खिलाफ नारेबाजी की।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | SFI activists enter the premises of Kerala University as they protest against the Governor alleging saffronisation of universities pic.twitter.com/2JRTLouGys
— ANI (@ANI) July 8, 2025
ये भी पढ़ें: 'खरगे ने राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल', भाजपा की मांग- माफी मांगें
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्यपाल संघ परिवार के प्रभाव में उच्च शिक्षा संस्थानों का भगवाकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। पुलिस ने विवि में घुस रहे कार्यकर्ताओं को पानी की बौछार करके रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय तक पहुंचने में कामयाब रहे। यहां कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
मलप्पुरम जिले के कालीकट विश्वविद्यालय में मार्च के दौरान पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। केरल विश्वविद्यालय में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने गेट तोड़ दिए और कार्यालय परिसर में घुस गए। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय भवन के अंदर खड़े होकर राज्यपाल और कुलपति मोहनन कुन्नुमल के खिलाफ नारेबाजी की।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | Police detain SFI members protesting against the Governor alleging saffronisation of universities, inside Kerala University pic.twitter.com/C0maA50SNQ
— ANI (@ANI) July 8, 2025
विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कालीकट और केरल विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के इस्तीफे की मांग की गई तथा उन पर संघ परिवार की विचारधारा से अत्यधिक निकटता रखने का आरोप लगाया गया। विरोध प्रदर्शन को बढ़ने से रोकने के लिए सभी स्थानों पर पुलिस हाई अलर्ट पर रही।
ये भी पढ़ें: MBBS में प्रवेश रद्द करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाए छात्र
राजभवन और राज्य सरकार के बीच बढ़ा तनाव
केरल में हाल ही में राजभवन और राज्य सरकार के बीच सत्ता संघर्ष बढ़ गया है। हाल ही में रजिस्ट्रार केएस अनिल कुमार को दो जुलाई को केरल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मोहनन कुनुम्मल ने निलंबित किया था, क्योंकि उन्होंने एक निजी आयोजन को रद्द करने का नोटिस जारी किया था, जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकार, सीनेट हॉल में एक ध्वज थामे भारत माता का चित्र लगाया गया था। इसे लेकर वामपंथी छात्र और शिक्षक संघ विरोध में उतर आए हैं।