सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Donald Trump claim on India Pakistan tensions stirs politics in India Congress again targets PM Modi

Politics: भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप के दावे से भारत में सियासत, कांग्रेस ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 03 Dec 2025 10:27 AM IST
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष को खत्म करने के दावे ने देश में सियासी हलचल बढ़ा दी। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी-ट्रंप ‘हग्लोमैसी’ अब ठंडी पड़ चुकी है। 

विज्ञापन
Donald Trump claim on India Pakistan tensions stirs politics in India Congress again targets PM Modi
जयराम रमेश, महासचिव, कांग्रेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान हालिया संघर्ष को खत्म करने का दावा फिर चर्चा में है। कारण है कि एक बार फिर ट्रंप ने इस बात को दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान संघर्ष को खत्म किया। ऐसे में अब ट्रंप के इन दावों के चलते एक बार फिर देश में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के लगातार यह दावा करने पर कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित की, कोई आश्चर्य नहीं कि मोदी-ट्रम्प ‘हग्लोमैसी’ अब पूरी तरह ठंडी पड़ चुकी है। 

Trending Videos

मामले में कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 10 मई, 2025 को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर के अचानक बंद होने की जानकारी दी थी। इसके बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद कम से कम 61 बार अलग-अलग देशों में यह दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर उनके हस्तक्षेप की वजह से रोका गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Kerala: मुन्नार में कांग्रेस के सामने 'सोनिया गांधी' ही बनीं चुनौती? नाम के कारण दिलचस्प हुआ यह सियासी मुकाबला

कैबिनेट बैठक में क्या बोले रुबियो
बता दें कि रुबियो ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक में कहा कि दशकों में पहली बार अमेरिकी विदेश नीति सिर्फ इस पर आधारित है कि क्या यह अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध बनाती है। उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि उनके निर्णय अमेरिकी विदेश नीति को परिवर्तनकारी बना रहे हैं।

दूसरी ओर ट्रंप ने खुद भी कई बार दावा किया कि उन्होंने कई वैश्विक विवादों को हल किया है, जिनमें भारत और पाकिस्तान, थाईलैंड और कंबोडिया, अर्मेनिया और अजरबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इस्राइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, रवांडा और कांगो, और इस्राइल-हमास संघर्ष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके कारण अब तक आठ युद्ध खत्म हो चुके हैं और रूस-यूक्रेन संघर्ष को भी समाप्त करने की योजना है।

ये भी पढ़ें-  Jamiat Chief Madani: मौलाना मदनी बोले- स्कूलों में पढ़ाया जाए जिहाद; कांग्रेस पर भी कटाक्ष; जानिए क्या कहा?

भारत ने हमेशा साफ किया है अपना रुख
हालांकि, भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि किसी तीसरे पक्ष का कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ। गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसका मकसद पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर कार्रवाई करना था और यह 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद हुआ था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed