सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   EAM Dr. S. Jaishankar to represent India at BRICS virtual summit on Monday, Hindi News

BRICS: ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जयशंकर; व्यापार और टैरिफ पर होगी चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 05 Sep 2025 11:20 PM IST
सार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ब्रिक्स के ब्राजीली अध्यक्ष ने 8 सितंबर को एक वर्चुअल बैठक बुलाई है। हमारी ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में हिस्सा लेंगे। यह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन नेताओं के स्तर का है।

विज्ञापन
EAM Dr. S. Jaishankar to represent India at BRICS virtual summit on Monday, Hindi News
एस जयशंकर - फोटो : वीडियो ग्रैब/ डॉ. एस जयशंकर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिक्स समूह के एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसे ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोमवार को व्यापार और टैरिफ पर अमेरिका की नीतियों से उत्पन्न व्यापार व्यवधानों पर चर्चा के लिए बुलाया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - UK: ब्रिटेन में बड़ा राजनीतिक फेरबदल; डेविड लैमी नए डिप्टी पीएम नियुक्त, एंजेला रेयनर के इस्तीफे के बाद फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन


टैरिफ विवाद से निपटने के लिए बनेगा साझा दृष्टिकोण
शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के टैरिफ विवाद से निपटने के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करना है। ब्राजील वर्तमान में ब्रिक्स का अध्यक्ष है। इस दस सदस्यीय समूह में भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं। ब्राजीली लूला राष्ट्रपति ने 7 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया था।



भारत की तरह ब्राजील पर अमेरिका ने लगाए 50% टैरिफ
अमेरिका ने भारत की तरह ब्राजील के निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ब्राजील से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, ब्राजील के राष्ट्रपति ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में टैरिफ मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली ने ब्रिक्स के एजेंडे के बारे में वाशिंगटन के बढ़ते शक को देखते हुए संतुलन बनाने के प्रयास के तहत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जयशंकर को नामित करने का फैसला लिया है। ट्रंप ने ब्रिक्स को किसी भी डी-डॉलरीकरण प्रयासों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कई टिप्पणियां की थीं। 

यह भी पढ़ें - White House: अमेरिका में कितना निवेश कर रहे? डिनर पार्टी में ट्रंप का टेक दिग्गजों से सीधा सवाल; मिला ये जवाब

ब्रिक्स में शामिल हैं ये सभी देश
ब्रिक्स में मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे। 2024 में विस्तार कर इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल किया गया और 2025 में इंडोनेशिया भी इसमें शामिल हो गया। यह एक प्रभावशाली समूह के रूप में उभरा है। यह वैश्विक जनसंख्या का लगभग 49.5 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 40 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का लगभग 26 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed