{"_id":"68ca3967c91f46ed7309242c","slug":"ed-arrests-ex-muda-commissioner-dinesh-kumar-know-all-about-it-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ex-MUDA Commissioner Arrested: पूर्व एमयूडीए आयुक्त दिनेश कुमार गिरफ्तार; प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ex-MUDA Commissioner Arrested: पूर्व एमयूडीए आयुक्त दिनेश कुमार गिरफ्तार; प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
गिरफ्तारी मंगलवार को संघीय जांच एजेंसी की ओर से एमयूडीए अवैध स्थल आवंटन घोटाले के सिलसिले में दिनेश कुमार से जुड़े बंगलूरू स्थित दो आवासीय परिसरों की तलाशी के बाद हुई।

ED
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध स्थलों के आवंटन से जुड़े एक मामले में पूर्व एमयूडीए आयुक्त दिनेश कुमार को धन शोधन निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उन्हें बंगलूरू स्थित एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।

Trending Videos
यह गिरफ्तारी मंगलवार को संघीय जांच एजेंसी की ओर से एमयूडीए अवैध स्थल आवंटन घोटाले के सिलसिले में दिनेश कुमार से जुड़े बंगलूरू स्थित दो आवासीय परिसरों की तलाशी के बाद हुई। ईडी के अनुसार, दिनेश कुमार एमयूडीए आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भुगतान और विशिष्ट लाभों के बदले एमयूडीए स्थलों के बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन में शामिल थे। ईडी सूत्रों ने बताया कि जांच में धन शोधन गतिविधियों में उनकी सक्रिय संलिप्तता पाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडी कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस की एफआईआर के आधार पर एमयूडीए भूमि आवंटन मामले में धन शोधन की जांच कर रही है, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएम पार्वती, सीएम के रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी, देवराजू (जिनसे स्वामी ने जांच के तहत जमीन खरीदी और पार्वती को उपहार में दी) और कुछ अन्य का नाम शामिल हैं।