सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi Net Worth: After becoming PM he did not buy any jewellery donated plot; know about his family tree

PM Modi Net Worth: पीएम बनने के बाद गहना नहीं खरीदा, एक प्लॉट था उसे भी दान दिया; परिवार के बारे में भी जानिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Wed, 17 Sep 2025 09:02 AM IST
विज्ञापन
सार

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न को दो हफ्ते के सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने का एलान किया है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता 1000 जिलों में रक्तदान शिविर के साथ-साथ 75 शहरों में नमो दौड़ का भी आयोजन कराएंगे। इसके अलावा पौधरोपण से लेकर और भी कई तैयारियां की गई हैं।

PM Modi Net Worth: After becoming PM he did not buy any jewellery donated plot; know about his family tree
पीएम मोदी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। भाजपा ने इस उपलक्ष्य में एक पखवाड़े से ज्यादा लंबे 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की है। केंद्र और राज्यों की भाजपा शासित सरकारों ने 2 अक्तूबर तक देश भर में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य शिविरों से लेकर स्वच्छता अभियान, बुद्धिजीवियों के समागम और मेलों तक, जन-जन तक पहुंचने, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की है। पीएम मोदी खुद महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करने के लिए मध्य प्रदेश के धार जा रहे हैं। वे जनजातीय आबादी पर केंद्रित एक कार्यक्रम सहित कई अन्य विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।

loader
Trending Videos


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से देश को नई ऊर्जा दी है और इसे एक नई दिशा दिखाई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग की प्रगति के लक्ष्य के साथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और कामना की कि उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बने, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का उन्मूलन करे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें

PM Modi Net Worth: After becoming PM he did not buy any jewellery donated plot; know about his family tree
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर रेत की कलाकृति बनाई। - फोटो : PTI

बीते लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी से नामंकन दाखिल करते वक्त शपथ पत्र में अपनी संपत्तियों की जानकारी दी थी। 2024 के हलफनामे के मुताबिक, बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में 51 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। प्रधानमंत्री के नाम कोई जमीन, घर, कार और अन्य वाहन नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। इनका कुल वजन 45 ग्राम है। तब उसका कुल बाजार मूल्य 2,67,760 रुपये बताया गया था। 2019 और 2014 के चुनावी हलफनामे में भी प्रधानमंत्री ने अपने पास चार अंगूठियां होने का जिक्र किया है। 2019 में इसकी कीमत 1,13,800  रुपये थी। वहीं, 2014 में 1,35,000 रुपये थी। 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने इन अंगूठियों को जिक्र किया था। तब इनकी कुल कीमत 1,23,777 रुपये बताई गई थी। 

2002 में खरीदा था 3531.45 वर्ग फीट का प्लॉट, 2024 में कर दिया दान 
प्रधानमंत्री मोदी ने 2002 में गांधीनगर में एक प्लॉट खरीदा था। नरेंद्र मोदी 3531.45 वर्ग फीट के इस प्लॉट के एक चौथाई के हिस्सेदार थे। उस वक्त इस प्लॉट का खरीद मूल्य 1,30,488.00 रुपये था। 2019 के चुनावी हलफनामे में प्रधानमंत्री ने इस प्लॉट का कुल बाजार मूल्य एक करोड़ 10 लाख रुपये बताया था। मार्च 2024 में सामने आई खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने नाद ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन म्यूजिक की इमारत की स्थापना के लिए भूखंड दान कर दिया। इस भूखंड में एक हिस्सा दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली का भी था।
 
बीते वर्षों में नरेंद्र मोदी की संपत्ति बढ़ी या घटी?
2024 लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में प्रधानमंत्री ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की बताई है। 2019 के चुनाव में पीएम ने 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2014 में जब नरेंद मोदी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे, तब उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 2012 में मोदी ने मणिनगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने 1.33 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2007 में भी मोदी ने मणिनगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने 42.56 लाख रुपये की संपत्ति बताई थी।

प्रधानमंत्री की सालाना कमाई कितनी होती है?
कमाई की बात करें तो 2018-19 में प्रधानमंत्री की कुल कमाई 11.14 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 17.20 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में नरेंद्र मोदी की कमाई में मामूली कमी आई और ये 17.07 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में प्रधानमंत्री की कमाई में कमी हुई और ये घटकर 15.41 लाख रुपये रह गई। 2022-23 में इसमें बढ़ोतरी हुई और ये 23.56 लाख रुपये हो गई। 

नकदी और बैंक खातों की राशि 
शपथ पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि इस समय उनके पास महज 52,920 रुपये नकद हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बैंक खातों और एफडी के रूप में 2.86 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के निवेश के रूप में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में 9.12 लाख रुपये जमा हैं। इस तरह से प्रधानमंत्री के पास कुल 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री की कोई अचल संपत्ति नहीं है।

कमाई का जरिया क्या है?
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यलय से मिलने वाले वेतन और ब्याज से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। मोदी ने साल 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री ली। वहीं, 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से एमए किया है।

यह भी पढ़ें
PM Modi Birthday: कभी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे, कभी किए उद्घाटन, 11 साल में प्रधानमंत्री ने कब-कैसे मनाया जन्मदिन?
PM Modi Birthday: खुद को मिले तोहफों को जन्मदिन पर नीलाम क्यों कर देते हैं पीएम मोदी, कब शुरू की परंपरा?
PM Modi: क्या इंदिरा-नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ेंगे नरेंद्र मोदी? ऐसी है सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वालों की सूची 
Affidavit: PM बनने के बाद गहना नहीं खरीदा, एक प्लॉट था उसे दान दिया, 17 साल में सात गुना हुई मोदी की संपत्ति

PM Modi Net Worth: After becoming PM he did not buy any jewellery donated plot; know about his family tree
PM Modi - फोटो : X/@BJP4India

पीएम मोदी का परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादा का नाम मूलचंद मगनलाल मोदी था। उनके छह बेटे दामोदर दास मोदी, नरसिंहदास मोदी, नरोत्तमभाई मोदी, जगजीवनदास मोदी, कांतीलाल और जयंतीलाल मोदी थे। पीएम मोदी के चाचा जयंतीलाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे। पीएम मोदी का परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजरा।

छह भाई-बहन हैं पीएम मोदी
दामोदर दास मोदी की शादी हीराबेन (1923-2022) के साथ हुई। दोनों के सबसे बड़े बेटे सोमभाई मोदी हैं। दूसरे नंबर पर अमृतभाई मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से छोटे उनके भाई प्रह्लाद मोदी, फिर इकलौती बहन वसंतीबेन और सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं। 

सोमभाई मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है। सोमभाई स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं।

अमृतभाई मोदी 
पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई अमृतभाई मोदी हैं। अमृतभाई एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हुए।

नरेंद्र मोदी 
पांच भाइयों और एक बहन में नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार रहे नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने। इससे पहले 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।  

प्रह्लाद मोदी 
नरेंद्र मोदी के तीसरे भाई का नाम प्रह्लाद मोदी है। वे पीएम मोदी से दो साल छोटे हैं। अहमदाबाद में उनकी एक किराने की दुकान है और उनका एक टायर शोरूम भी है। प्रह्लाद मोदी के बेटे का नाम मेहुल है। प्रह्लाद सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

वसंतीबेन
नरेंद्र मोदी की एक बहन भी हैं। उनका नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है। वह गृहिणी हैं। उनके पति का नाम हसमुख लाल है। वे एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत थे। 

पंकज मोदी
नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज भाई मोदी गांधीनगर में रहते हैं। इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है। वे सूचना विभाग से रिटायर हुए हैं। पंकज के साथ ही उनकी मां हीराबेन रहती थीं। मां से जब भी पीएम मोदी मिलने आते थे, तो उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होती रहती थी। 

पीएम मोदी के परिवार में और कौन-कौन है? 

  • पीएम मोदी के चाचा नरसिंहदास मोदी के आठ बच्चे हैं। नरसिंहदास का निधन हो चुका है। इनके बच्चों में भोगीलाल, अरविंदभाई, चंबाबेन, भारतभाई, रमीला, अशोकभाई, चंद्रकांतभाई और इंदिरा शामिल हैं। 
  • दूसरे चाचा नरोत्तमभाई मोदी के दो बच्चे हैं। नरोत्तमभाई का भी निधन हो चुका है। नरोत्तमभाई के बच्चों का नाम जगदीश और सोनिका है। 
  • तीसरे चाचा जगजीवनदास मोदी थे। उनके एक बेटे रमेशभाई हैं। 
  • चौथे चाचा कांतीलाल मोदी के पांच बच्चे हैं। इनमें उषा, मीता, भार्गव, चेतना और गायत्री शामिल हैं। 
  • पांचवें चाचा जयंतीलाल मोदी के भी दो बच्चे हैं। इनमें बिपिनभाई और लीना हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed