{"_id":"62f34bf1b68cc15b03590cd2","slug":"ed-conducting-raids-at-karuvannur-service-co-op-bank-ltd-in-connection-with-104-crores-fraud-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: करुवन्नूर बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, ED की टीम ने की छापेमारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: करुवन्नूर बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, ED की टीम ने की छापेमारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 10 Aug 2022 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
करुवन्नूर सर्विस को-ऑप बैंक लिमिटेड में करीब 300 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ईडी अधिकारियों ने इस मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

ED
- फोटो : ANI
विस्तार
केरल में कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने त्रिशूर के करुवन्नूर सहकारी बैंक में छापा मारा है। इसके अलावा चार आरोपियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, करुवन्नूर सहकारी बैंक में करीब 300 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि में कई ठिकानों पर तलाशी ली गई। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब बैंक में जमाकर्ता अपने निवेश की वापसी के लिए बैंक के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस ने हाल ही में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से सहकारी बैंक घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुलाई में सामने आया था मामला
पिछले साल जुलाई, 2021 में त्रिशूर जिले में स्थित बैंक में ऋण घोटाले का मामला सामने आया था। इसके बाद छह बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और एक जांच शुरू की गई। बैंक के ऑडिट में लगाए गए आरोप सही पाए गए थे।