{"_id":"6971f59359f4dfb44d0e3265","slug":"election-commission-allots-whistle-and-battery-torch-as-election-symbols-to-vijay-s-tvk-and-kamal-haasan-s-m-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"तमिलनाडु चुनाव: विजय की TVK को ‘सीटी’, कमल हासन की पार्टी एमएनएम को मिला ‘बैटरी टॉर्च’ चुनाव चिह्न","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तमिलनाडु चुनाव: विजय की TVK को ‘सीटी’, कमल हासन की पार्टी एमएनएम को मिला ‘बैटरी टॉर्च’ चुनाव चिह्न
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले दिग्गज अभिनेताओं विजय और कमल हासन की राजनीतिक पार्टियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके संबंधित चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
विजय थलापति और कमल हासन
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम और अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) को तमिलनाडु चुनावों के लिए सीटी और कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को बैटरी टॉर्च चुनाव चिह्न दिया गया है। बता दें कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में इस बार चुनावों में विजय की पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में होगी।
Trending Videos
चुनाव आयोग के सचिवालय की ओर से तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी आदेश में कहा गया है कि इन पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से आगामी आम विधानसभा चुनावों के लिए एक समान चुनाव चिह्न दिए जाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है। यह फैसला चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में ये पार्टियां अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी, वहां ये चिह्न अन्य उम्मीदवारों को 'मुक्त चिह्न' के रूप में भी आवंटित किए जा सकेंगे। इसके अलावा, यदि कोई पार्टी न्यूनतम योग्यता पूरी नहीं करती है, यानी कुल विधानसभा सीटों के कम से कम 5 प्रतिशत पर जीत दर्ज नहीं करती, तो उनका चुनाव चिन्ह वापस भी लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि विजय की टीवीके और कमल हासन की एमएनएम दोनों ही पार्टियां आगामी विधानसभा चुनावों के जरिए राज्य की राजनीति में अपना चुनावी पदार्पण करने जा रही हैं। तमिलनाडु में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। एआईएडीएमके के महासचिव पलानीस्वामी ने 17 जनवरी को पार्टी के चुनावी वादों के पहले चरण की घोषणा कर दी है। इसमें महिला कल्याण ‘कुलविलक्कु योजना’ भी शामिल है, जिसके तहत सभी राशन कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में दी जाएगी।