{"_id":"673df724263cbcdd6a029fea","slug":"exit-poll-results-2024-maharashtra-jharkhand-know-which-party-will-form-govt-congress-bjp-jmm-news-in-hindi-2024-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MH JH Exit Polls: महाराष्ट्र के नौ, झारखंड के छह एग्जिट पोल्स किसकी सरकार बना रहे? यहां देखें सारे आंकड़े","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MH JH Exit Polls: महाराष्ट्र के नौ, झारखंड के छह एग्जिट पोल्स किसकी सरकार बना रहे? यहां देखें सारे आंकड़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 20 Nov 2024 08:20 PM IST
सार
Exit Polls 2024 Result Maharashtra Jharkhand Election: महाराष्ट्र और झारखंड में इस बार दलों से ज्यादा गठबंधन चर्चा में रहे। बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आए। जानिए, कहां किस गठबंधन की सरकार बनने के आसार हैं...
विज्ञापन
एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में बीते पांच साल के दौरान कई नाटकीय सियासी घटनाक्रम हुए। इसके बाद विधानसभा चुनाव की बारी आई। यहां भाजपा बनाम कांग्रेस के साथ-साथ दो शिवसेना और दो एनसीपी के बीच मुकाबला था। यानी एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनाम उद्धव ठाकरे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी बनाम शरद पवार की एनसीपी। दोनों क्षेत्रीय दलों के ये धड़े भाजपा और कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधनों का हिस्सा हैं। 288 सीटों वाले इस राज्य में मतदान की प्रक्रिया बुधवार को खत्म हो गई। इसके बाद एग्जिट पोल्स का सिलसिला शुरू हुआ। इसी के साथ 81 सीटों वाले झारखंड और उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव से जुड़े एग्जिट पोल्स भी सामने आए। आइए जानते हैं कि ये एग्जिट पोल्स क्या कह रहे हैं...
Trending Videos
महाराष्ट्र के नौ एग्जिट पोल के आंकड़े
एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 288 सीटों पर वोट डाले गए हैं। वहीं मतदान खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। महाराष्ट्र में अभी तक कुल नौ एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए हैं। इसमें से सात एग्जिट पोल्स ने राज्य में महायुति को सबसे ज्यादा सीटें यानी उसके सत्ता वापसी के संकेत दिए हैं। जबकि सिर्फ दो एग्जिट पोल्स में महा विकास अघाड़ी को बहुमत के करीब की सीटें मिलने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड में छह एग्जिट पोल के आंकड़े
एग्जिट पोल 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
वहीं 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर वोट डाले गए हैं। राज्य में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे। आज चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स ने राज्य को लेकर अपने आंकड़े जारी किया है। अभी तक छह एग्जिट पोल्स में से चार में भाजपा+ को ज्यादा सीटें यानी राज्य में सत्ता वापसी के संकेत है। जबकि मात्र दो एग्जिट पोल्स में झामुमो+ के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है।
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े
एग्जिट पोल 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव
- फोटो : अमर उजाला
दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हुई है। यूपी को लेकर कुछ एग्जिट पोल्स ने आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें अभी तक तीन के तीनों एग्जिट पोल्स में भाजपा+ को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के संकेत हैं। वहीं समाजवादी पार्टी भाजपा के मुकाबले कम सीटें मिलती दिख रही है।