{"_id":"68cc167d0fff0d022d0780a3","slug":"fear-of-bird-collision-with-plane-going-from-visakhapatnam-to-hyderabad-air-india-made-precautionary-landing-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे विमान से पक्षी टकराया, एअर इंडिया ने कराई एहतियाती लैंडिंग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India: विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे विमान से पक्षी टकराया, एअर इंडिया ने कराई एहतियाती लैंडिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम
Published by: बशु जैन
Updated Thu, 18 Sep 2025 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और हैदराबाद की यात्रा छोड़कर विशाखापत्तनम लौट आया। पक्षी टकराने के बाद इंजन में आई खराबी के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई।

air india express
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से पक्षी टकरा गया। इसके बाद विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों का कहना है कि पक्षी टकराने के बाद इंजन में आई खराबी के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई। विमान में 103 यात्री सवार थे।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि विशाखापत्तनम में हमारे एक विमान से पक्षी टकरा गया। विमान को उड़ान भरने के बाद हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। विमान के सेवा में वापस आने का प्रमाणन मिलने तक उड़ान को रद्द करना पड़ा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हमने प्रभावित मेहमानों को कई विकल्प दिए हैं। इसमें उसी दिन हमारी अगली उड़ान के लिए निःशुल्क पुनर्निर्धारण या रद्द करने पर पूर्ण धन-वापसी शामिल है।
वहीं विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और हैदराबाद की यात्रा छोड़कर विशाखापत्तनम लौट आया। विशाखापत्तनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी। इसलिए उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और विशाखापत्तनम लौट आया। विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। एयरलाइन वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
निदेशक के मुताबिक विमान ने विशाखापत्तनम से दोपहर 2.38 बजे उड़ान भरी और दोपहर 3 बजे वापस लौटा। इस दौरान उसने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की। ऐसा माना जा रहा है कि पक्षी से टकराने की घटना उड़ान भरते समय हुई।
विमान में आई थी खराबी
इससे पहले 11 सितंबर को सिंगापुर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान में एयर कंडीशनिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सप्लाई में खराबी के चलते यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया। लगभग छह घंटे की देरी के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Air India Express flight from Vishakhapatnam to Hyderabad makes precautionary landing in Vizag over suspected bird hit: Sources
विज्ञापनविज्ञापन
Official statement awaited — ANI (@ANI) September 18, 2025
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि विशाखापत्तनम में हमारे एक विमान से पक्षी टकरा गया। विमान को उड़ान भरने के बाद हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। विमान के सेवा में वापस आने का प्रमाणन मिलने तक उड़ान को रद्द करना पड़ा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हमने प्रभावित मेहमानों को कई विकल्प दिए हैं। इसमें उसी दिन हमारी अगली उड़ान के लिए निःशुल्क पुनर्निर्धारण या रद्द करने पर पूर्ण धन-वापसी शामिल है।

वहीं विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और हैदराबाद की यात्रा छोड़कर विशाखापत्तनम लौट आया। विशाखापत्तनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी। इसलिए उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और विशाखापत्तनम लौट आया। विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। एयरलाइन वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
निदेशक के मुताबिक विमान ने विशाखापत्तनम से दोपहर 2.38 बजे उड़ान भरी और दोपहर 3 बजे वापस लौटा। इस दौरान उसने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की। ऐसा माना जा रहा है कि पक्षी से टकराने की घटना उड़ान भरते समय हुई।
विमान में आई थी खराबी
इससे पहले 11 सितंबर को सिंगापुर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान में एयर कंडीशनिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सप्लाई में खराबी के चलते यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया। लगभग छह घंटे की देरी के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।