सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Fear of bird collision with plane going from Visakhapatnam to Hyderabad, Air India made precautionary landing

Air India: विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे विमान से पक्षी टकराया, एअर इंडिया ने कराई एहतियाती लैंडिंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: बशु जैन Updated Thu, 18 Sep 2025 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और हैदराबाद की यात्रा छोड़कर विशाखापत्तनम लौट आया। पक्षी टकराने के बाद इंजन में आई खराबी के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई।

Fear of bird collision with plane going from Visakhapatnam to Hyderabad, Air India made precautionary landing
air india express - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से पक्षी टकरा गया। इसके बाद विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों का कहना है कि पक्षी टकराने के बाद इंजन में आई खराबी के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई। विमान में 103 यात्री सवार थे। 
loader

 
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि विशाखापत्तनम में हमारे एक विमान से पक्षी टकरा गया। विमान को उड़ान भरने के बाद हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। विमान के सेवा में वापस आने का प्रमाणन मिलने तक उड़ान को रद्द करना पड़ा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हमने प्रभावित मेहमानों को कई विकल्प दिए हैं। इसमें उसी दिन हमारी अगली उड़ान के लिए निःशुल्क पुनर्निर्धारण या रद्द करने पर पूर्ण धन-वापसी शामिल है।

https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2025/09/18/whatsapp-image-2025-09-18-at-85627-pm_68cc24cb245b8.jpeg

वहीं विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 2658 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और हैदराबाद की यात्रा छोड़कर विशाखापत्तनम लौट आया। विशाखापत्तनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी। इसलिए उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और विशाखापत्तनम लौट आया। विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। एयरलाइन वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।

निदेशक के मुताबिक विमान ने विशाखापत्तनम से दोपहर 2.38 बजे उड़ान भरी और दोपहर 3 बजे वापस लौटा। इस दौरान उसने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की। ऐसा माना जा रहा है कि पक्षी से टकराने की घटना उड़ान भरते समय हुई।

विमान में आई थी खराबी
इससे पहले 11 सितंबर को सिंगापुर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान में एयर कंडीशनिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सप्लाई में खराबी के चलते यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया। लगभग छह घंटे की देरी के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed