Updates: गांधीनगर में सरकारी जमीन पर बने 700 से ज्यादा अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर; BJP ने विजय को बताया भ्रमित

गुजरात के गांधीनगर में आज सुबह से जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह अभियान चलाया गया। प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर बने 700 से ज्यादा अवैध ढांचों को हटाने के लिए की जा रही है। जिन क्षेत्रों में बुलडोजर चल रहे हैं उनमें जीईबी, पेतापुर, चारेडी और साबरमती नदी किनारे शामिल हैं। लंबे समय से सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए इन ढांचों को गिराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध को रोका जा सके। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

टीवीके प्रमुख विजय पर भाजपा नेता का हमला
चेन्नई में भाजपा नेता विनोज पी. सेल्वम ने अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विजय एक कंफ्यूज और नौसिखिया नेता हैं, जिन्हें राजनीति की स्पष्ट समझ नहीं है। भाजपा नेता के अनुसार विजय पिछले दो साल से अपनी पार्टी चला रहे हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं बता पाए कि उनकी पार्टी की असली नीति और विचारधारा क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय केवल भाजपा की नीतियों का विरोध करते हैं और अक्सर डीएमके की लाइन को दोहराते हैं, खासकर नीट परीक्षा के मुद्दे पर। सेल्वम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राजनीति में विजय अब भी किंडरगार्टन स्तर पर हैं और उन्हें पहले स्पष्टता लानी चाहिए।
मंदिर के बाहर से बाइक चोरी करने पर मिली तीन साल की सजा
भुवनेश्वर की एक अदालत ने मंदिर के बाहर से बाइक चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। ये मामला 9 जुलाई का है, जब लक्ष्मीसागर स्थित राम मंदिर के पुजारी ने शाम करीब 5 बजे अपनी मोटरसाइकिल मंदिर के बाहर खड़ी की थी। आधे घंटे बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि बाइक गायब है।
पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने 22 जुलाई को साजिद खान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। अब न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी)-IV सोमेश सौम्यजीत पांडा ने आरोपी को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने की स्थिति में उसे अतिरिक्त तीन महीने जेल में रहना होगा।
जादवपुर विश्वविद्यालय की मृत छात्रा के गुम सामान की तलाश में तालाब में उतरे गोताखोर
जादवपुर विश्वविद्यालय की मृत छात्रा के गुम सामान की तलाश जारी है। इसलिए कोलकाता पुलिस ने बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर के एक तालाब में पांच गोताखोरों को उतारा, ताकि उस छात्रा के गुम सामान को खोजा जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के माता-पिता ने गुम सामान की सूची पुलिस को दी थी। उसी आधार पर खोज अभियान चलाया गया।
गौरतलब है कि 11 सितम्बर की रात इंग्लिश लिटरेचर की छात्रा को तालाब से बेहोश हालत में निकाला गया था। पास के अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था। छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है, हालांकि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोयल आज से यूएई दौरे पर, निवेश कार्यबल बैठक की करेंगे सह-अध्यक्षता
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 सितंबर से दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) के प्रबंध निदेशक शेख हमद बिन जायद अल नहयान के साथ मिलकर भारत-यूएई निवेश पर 13वीं उच्च स्तरीय कार्यबल (एचएलजेटीएफआई) की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए), डबल टैक्सेशन संधि और दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों से जुड़े मामलों की समीक्षा होगी। साथ ही समुद्री और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। गोयल अपने दौरे में यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूआईबीसी) की गोलमेज बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इसमें दोनों देशों की अग्रणी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे।
नौसेना पानी के भीतर रिमोट से चलने वाले वाहन खरीदेगी
भारतीय नौसेना अपनी ताकत और तकनीक लगातार बढ़ा रही है। अब नौसेना ओडिशा स्थित एक डीप-टेक स्टार्टअप से स्वदेशी रूप से विकसित अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स (यूडब्ल्यूआरओवी) खरीदेगी। इसके लिए कंपनी के साथ 66 करोड़ रुपये का अनुबंध हुआ है।
इस स्टार्टअप कोराटिया टेक्नोलॉजीज ने पिछले हफ्ते नौसेना के साथ दो अलग-अलग अंडरवाटर रोबोट-जलसिम्हा और जलदूत और नव्या (एएसवी) की आपूर्ति के लिए समझौता किया है। ये रोबोट एआई और एमएल से संचालित सोनार आधारित मैपिंग और रीयल-टाइम डाटा एनालिटिक्स को सक्षम करेंगे। कोराटिया टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और सीईओ देबेंद्र प्रधान ने कहा, यह भारत के अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए नौसेना के प्रयासों का प्रतीक है।