सब्सक्राइब करें

Rahul Gandhi: 'प्रक्रिया हाईजैक कर वोट काटे जा रहे, निशाने पर दलित और OBC', राहुल ने ज्ञानेश कुमार को भी घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 18 Sep 2025 11:05 AM IST
सार

Rahul Gandhi Press Conference Updates: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेता ने मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर बड़े दावे किए।

विज्ञापन
Rahul Gandhi press conference Live Updates amid allegations of Vote Chori the hydrogen bomb factor Latest News
Rahul Gandhi - फोटो : Amar Ujala

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनावी धांधली के आरोपों को और धार दी। राहुल गांधी ने कहा, 'सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।' उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। वे उन्हें बचा रहे हैं, जिन्होंने वोट चोरी किया है।

loader


राहुल गांधी ने कहा, 'कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है। किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए। ये संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया। यह संयोग से पकड़ा गया। हुआ यूं कि वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था। उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया। न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे पता था। किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया। वोटों को हटाने का काम किसी व्यक्ति के जरिए नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके केंद्रीकृत तरीके से किया गया।'

Trending Videos
Rahul Gandhi press conference Live Updates amid allegations of Vote Chori the hydrogen bomb factor Latest News
फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

कर्नाटक के बाहर विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल
राहुल गांधी ने कहा कि अलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए। जिन लोगों ने ये आवेदन दाखिल किए, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया। यह आवेदन एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके स्वचालित रूप से दाखिल किया गया। कर्नाटक के बाहर विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में नंबरों को हटाने के लिए किया गया और यह कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया।

'ऐसी कोई बात नहीं कहने जा रहा हूं, जो 100 प्रतिशत प्रमाण पर आधारित न हो'
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इस मंच पर ऐसी कोई बात नहीं कहने जा रहा हूं, जो 100 प्रतिशत सत्य पर आधारित न हो। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता है, मैं अपने संविधान से प्यार करता हूं, मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता हूं और मैं उस प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। मैं यहां ऐसी कोई बात नहीं कहने जा रहा हूं, जो 100 प्रतिशत प्रमाण पर आधारित न हो, जिसे आप निर्धारित कर सकें।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Rahul Gandhi press conference Live Updates amid allegations of Vote Chori the hydrogen bomb factor Latest News
राहुल गांधी के आरोप और चुनाव आयोग का जवाब - फोटो : अमर उजाला

'सीरियल नंबर देखिए... एक सॉफ्टवेयर मतदान केंद्र में पहला नाम चुन रहा है'
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'आइए बात करते हैं कि यह कैसे किया जा रहा है और मैं क्यों ऐसा कह रहा हूं। हम कह रहे हैं कि यह एक केंद्रीकृत तरीके से किया जा रहा है और यह किसी व्यक्ति का उपयोग करके नहीं, बल्कि एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किया जा रहा है। सीरियल नंबर देखिए... एक सॉफ्टवेयर मतदान केंद्र में पहला नाम चुन रहा है और उसका उपयोग वोटों को हटाने के लिए कर रहा है। किसी ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक स्वचालित कार्यक्रम चलाया कि मतदान केंद्र पर पहला मतदाता ही आवेदक हो। उसी व्यक्ति ने राज्य के बाहर से मोबाइल फोन मंगवाए, उनका उपयोग आवेदन दाखिल करने के लिए किया और हमें पूरा यकीन है कि यह एक केंद्रीकृत तरीके से और बड़े पैमाने पर किया गया था। यह किसी कार्यकर्ता के स्तर पर नहीं किया गया था। यह पूरी तरह से सरल स्तर पर किया गया था।'

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को 'बचा रहे' हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है। 
  • कुछ लोग लाखों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए उन्हें सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं।
  • अल्पसंख्यकों और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है।
  • कर्नाटक के अलंद में कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाने के लिए फर्जी लोगों द्वारा 6018 वोट हटाने के आवेदन दायर किए गए।
  • वोटों को हटाने का काम किसी व्यक्ति के जरिए नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके केंद्रीकृत तरीके से किया गया।
  • कांग्रेस के गढ़ में योजनाबद्ध तरीके से वोटों को हटाया गया।
  • कर्नाटक सीआईडी ने चुनाव आयोग से वोटों को हटाने के विवरण मांगते हुए जांच शुरू कर दी, लेकिन चुनाव आयोग विवरण नहीं दे रहा है।
  • चुनाव आयोग वोटरों के नाम हटाने का विवरण न देकर लोकतंत्र के 'हत्यारों' का बचाव कर रहा है।

Rahul Gandhi press conference Live Updates amid allegations of Vote Chori the hydrogen bomb factor Latest News
Rahul Gandhi - फोटो : ANI

जल्द ही वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ेगी कांग्रेस
इससे पहले राहुल ने पटना में 1 सितंबर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे। इस बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में पार्टी ने लिखा, 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...' पोस्ट के साथ पिछले महीने हुए संवाददाता सम्मेलन की एक वीडियो क्लिप भी साझा की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया है कि इस बार भी राहुल गांधी 'वोट चोरी' का ही मुद्दा उठा सकते हैं। इस वीडियो की पृष्ठभूमि में सिद्धू मूसेवाला का गाना बज रहा है।

विज्ञापन
Rahul Gandhi press conference Live Updates amid allegations of Vote Chori the hydrogen bomb factor Latest News
राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस - फोटो : X @INCIndia

सुबह 10 बजे होनी थी पीसी
इससे पहले कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, '17 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में विशेष प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।' हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि राहुल गांधी किस मुद्दे पर बोलेंगे।

पिछले महीने किया था बड़ा दावा
पिछले महीने राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में हेरफेर के माध्यम से एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे। उन्होंने कहा था कि 'वोट चोरी' हमारे लोकतंत्र पर परमाणु बम है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed