Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Police: Police PCR van became death, man died in the accident | AmarUjala |
{"_id":"68cb9f29b43860eb580f9f16","slug":"delhi-police-police-pcr-van-became-death-man-died-in-the-accident-amarujala-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Police: Police की PCR वैन बनी काल, हादसे में शख्स ने तोड़ा दम | AmarUjala |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Police: Police की PCR वैन बनी काल, हादसे में शख्स ने तोड़ा दम | AmarUjala |
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 18 Sep 2025 11:26 AM IST
Link Copied
दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में पुलिस की एक पीसीआर वैन का सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे सड़क किनारे रैंप पर चढ़ते समय पीसीआर वैन एक व्यक्ति को कुचल गई, जिसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मौके पर है और जानकारी जुटा रही है। हादसे में जिस व्यक्ति की जान गई है, उसकी पहचान की जा रही है। स्थानीय लोग घटना के बाद गुस्से में आ गए और मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों का कहना था कि पुलिस को हमेशा सुरक्षा के लिए जाना जाता है, लेकिन जब उन्हीं की गाड़ी से ऐसी लापरवाही होती है तो यह बेहद दर्दनाक है। इस मामले पर नई दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच होगी और CCTV फुटेज की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि पता चल सके कि गाड़ी कैसे अनियंत्रित हुई। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और सबूत इकट्ठा कर रही है। सूत्रों के मुताबिक वैन अचानक सड़क किनारे मुड़ गई और तिवारी के स्टॉल से टकरा गई। तत्काल बचाव प्रयासों के बावजूद, गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना के सही कारण और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। PCR वैन के चालक से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कोई जानबूझकर किया गया काम नहीं था, बल्कि ड्राइवर से हुई एक गलती थी। वही नए अपडेट के मुताबिक दोनों पुलिस अधिकारियों, एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।