Hindi News
›
Video
›
India News
›
Betting App Case: ED summons Yuvraj Singh and Robin Uthappa in betting app case, what is the whole matter?
{"_id":"68caa84aa9d9fca666001d44","slug":"betting-app-case-ed-summons-yuvraj-singh-and-robin-uthappa-in-betting-app-case-what-is-the-whole-matter-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Betting App Case: सट्टेबाजी ऐप केस में युवराज सिंह और रॉबिन उथ्प्पा को ईडी का समन,क्या है पूरा मामला ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Betting App Case: सट्टेबाजी ऐप केस में युवराज सिंह और रॉबिन उथ्प्पा को ईडी का समन,क्या है पूरा मामला ?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: साहिल सुयाल Updated Wed, 17 Sep 2025 05:53 PM IST
सट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर चल रही जांच में कई खिलाड़ियों और अभिनेताओं पर ईडी का शिकंजा कसता हुआ नज़र आ रहा है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बाद अब युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को भी ईडी की तरफ से समन किया गया है और ईडी दफ़्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह पूछताछ प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म 1xBet के प्रचार से जुड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जांच कर रही है कि 1xBet जैसे प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म ने विज्ञापनों और भ्रामक तरीकों के ज़रिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसों की हेराफेरी की, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ। इसके अलावा 1xBet पर टैक्स चोरी का भी आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है।
`
जानकारी के मुताबिक रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होना होगा और मामले से संबंधित पूछताछ की जाएगी।दरअसल, यह जांच कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की या बड़े पैमाने पर टैक्स नहीं भरा। ईडी उन मशहूर हस्तियों की पड़ताल कर रही है जिन्होंने इन ऐप्स का प्रचार किया, ताकि उनके पैसों के लेन-देन और ऐप्स की जानकारी का पता लगाया जा सके। यह जांच उन बड़े नामों और सोशल मीडिया पर असर रखने वाले लोगों पर केंद्रित है जिन्होंने इन प्लेटफ़ॉर्म्स का विज्ञापन किया। इन ऐप्स पर टैक्स चोरी और निवेशकों को धोखा देने का शक है। इसमें फिल्मी सितारे और क्रिकेटर भी शामिल हैं।
1xBet की बात करें तो इस पर शिकंजा ईडी की तरफ से कसा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि वह 18 साल से दुनिया भर में बेटिंग सेवाएं दे रही है, जहां ग्राहक हज़ारों खेलों पर दांव लगा सकते हैं। इसकी वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में चलती है। अनुमान है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के करीब 22 करोड़ भारतीय यूज़र हैं, जिनमें लगभग 11 करोड़ नियमित तौर पर इनका इस्तेमाल करते हैं। भारत में यह बाज़ार 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का है और 30% की रफ़्तार से बढ़ रहा है। सरकार ने संसद को बताया कि 2022 से जून 2025 तक उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए 1,524 आदेश जारी किए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।