Hindi News
›
Video
›
India News
›
BMW Accident Case: New twist in BMW case, know what happened now? | AmarUjala
{"_id":"68c94a8290a6885e2f0bb3c6","slug":"bmw-accident-case-new-twist-in-bmw-case-know-what-happened-now-amarujala-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"BMW Accident Case: BMW केस में नया मोड़, जानें अब क्या हुआ? | AmarUjala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMW Accident Case: BMW केस में नया मोड़, जानें अब क्या हुआ? | AmarUjala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 16 Sep 2025 05:01 PM IST
राजधानी में बीते दिनों जो बीएमडब्लू हादसा हुआ, उसमें वित्त मंत्रालय के अधिकारी की जान चली गई जिसके बाद देश भर में इसकी चर्चा हो रही है। केस में पुलिस ने कार चला रही गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। नवजोत की पत्नी संदीप कौर ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। संदीप कौर ने पुलिस को बताया कि वह गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन 19 किमी दूर के अस्पताल में ले जाया गया। इलाज मिलने में देरी से नवजोत की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ BMW केस में आरोपी महिला के बार-बार बदलते बयान अब जांच की सबसे बड़ी पहेली बन गए हैं। पुलिस और कोर्ट दोनों यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि असली सच क्या है? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले उसने कहा कि जानबूझ कर नहीं, बल्कि डर और घबराहट में उसने दूर अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह घटना के बाद घबरा गई थी। इस वजह से हादसे की वजह उसे याद नहीं है। हादसे के दौरान उनकी कार भी पलट गई थी। राहगीरों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। लहूलुहान हालत में घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो उन्हें अस्पताल ले गई। इस बीच एक बयान और समाने आया जिसमें आरोपी महिला ने बताया की बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उसकी 6 साल की बेटी कोरोना संक्रमित हो गई थी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, तो ऐसे में वह अपनी बच्ची को बचाने के लिए कई अस्पतालों में घूमी, लेकिन किसी अस्पताल ने उसकी बेटी को भर्ती नहीं किया। जीटीबी नगर के न्यू लाइफ अस्पताल ने उसकी बेटी को भर्ती किया और कई सप्ताह तक चले इलाज के बाद उसकी जान भी बचा ली। इसके बाद से उसका इस अस्पताल पर विश्वास बन गया था।
बता दे की दिल्ली में रविवार दोपहर नवजोत अपनी बाइक पर पत्नी संदीप के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे गए थे. वहां से लौटते समय धौला कुआं इलाके में एक बीएमडब्लू कार ने नवजोत की बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पहले डिवाइडर से टकराने के बाद एक बस से टकरा गई. नवजोत सिंह की मां गुरपाल कौर ने बताया कि नवजोत हमेशा कार से घर से निकलता था, बस उसी दिन बाइक पर गुरुद्वारे चला गया. हादसे के बाद से नवजोत के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मेरा बच्चा मुझसे छिन गया, बहू भी मौके पर बेहोश हो गई थी, जिसे अस्पताल में होश आया. दुर्घटना में शामिल BMW कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. Nulife अस्पताल में BMW कार चालक गगनप्रीत को भी भर्ती कराया गया था. नवजोत के परिजनों का आरोप है कि BMW चालक की गलत जानकारी के साथ MLC रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. हादसे के समय के वीडियो में साफ दिख रहा है कि BMW कार सड़क पर पलटी हुई है. सड़क के बीच नवजोत की पत्नी गिरी है और BMW के पास नवजोत गिरा है. पास नवजोत की बाइक गिरी हुई है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।