Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi got furious on RJD and Congress from Purnia, gave a challenge
{"_id":"68c8064cfd22297d6a0826ab","slug":"pm-modi-got-furious-on-rjd-and-congress-from-purnia-gave-a-challenge-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"पुर्णिया से पीएम मोदी राजद और कांग्रेस पर गजब भड़के, दे डाली चुनौती!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पुर्णिया से पीएम मोदी राजद और कांग्रेस पर गजब भड़के, दे डाली चुनौती!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 15 Sep 2025 05:57 PM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पुर्णिया से चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों ने न सिर्फ बिहार की अस्मिता को चोट पहुंचाई है, बल्कि प्रदेश की पहचान पर भी संकट खड़ा कर दिया है।
मोदी ने पूर्वी भारत में लगातार हो रही घुसपैठ को एक गंभीर “जनसांख्यिकीय संकट” बताते हुए कहा कि सीमांचल, बंगाल और असम सहित कई राज्यों के लोग आज अपनी बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से लाल किले से “डेमोग्राफी मिशन” का ऐलान किया गया था, ताकि घुसपैठ को पूरी तरह रोका जा सके।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाया कि वे वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं। मोदी ने कहा, “ये लोग न सिर्फ घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं, बल्कि उनके समर्थन में नारे और यात्राएं निकालकर देश की सुरक्षा और संसाधनों को खतरे में डाल रहे हैं।”
उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, “पुर्णिया की इस धरती से मैं कांग्रेस और आरजेडी वालों को साफ कहता हूं – जो भी घुसपैठिया है, उसे जाना ही होगा। देश की सुरक्षा और बिहार की अस्मिता से कोई समझौता नहीं होगा।”
मोदी ने आश्वस्त किया कि NDA की सरकार infiltration रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता को किसी भी तरह के खतरे से सुरक्षित रखने का वादा निभाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।