Hindi News
›
Video
›
India News
›
Akhilesh Yadav on Nepal Protest: UP politics heated up on Akhilesh's statement of Nepal-like protest
{"_id":"68c5c19efb04d9be170c9f26","slug":"akhilesh-yadav-on-nepal-protest-up-politics-heated-up-on-akhilesh-s-statement-of-nepal-like-protest-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Akhilesh Yadav on Nepal Protest:अखिलेश के नेपाल जैसे प्रदर्शन वाले बयान पर गरमाई यूपी की राजनीति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Akhilesh Yadav on Nepal Protest:अखिलेश के नेपाल जैसे प्रदर्शन वाले बयान पर गरमाई यूपी की राजनीति
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 14 Sep 2025 12:40 AM IST
Link Copied
सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव के बयान पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, " मुझे यह देखकर आश्चर्य होता है कि लोग भारत में हिंसा की कामना कर रहे हैं। हमारे देश के सम्मानित नागरिक, हमारे नेता (पीएम मोदी) के नेतृत्व में, अविश्वसनीय रूप से मजबूत हैं। लोग उन लोगों के खिलाफ सतर्क हैं जो अशांति पैदा करने की कोशिश करते हैं.मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं जो हमें चुनौती देते हैं भारत में आपके लिए कोई जगह नहीं है, और पीएम मोदी के नेतृत्व में, हमारे देश में अराजकता फैलाना असंभव है. हमारा देश विकास के मामले में दुनिया का नंबर एक देश बनने के लिए कमर कस रहा है."
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारत में नेपाल (Akhilesh Yadav On Nepal) जैसी स्थिति पैदा होने की बात कही. उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि पड़ोस में जो जनता करती दिख रही है, हो सकता है कि वह यहां भी हो.अखिलेश यादव ने नेपाल के हालात पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर वोट चोरी होती रही तो जो हमारे पड़ोसी मुल्कों में हो रहा है, वैसा हमारे यहां भी हो सकता है. दरअसल अखिलेश यादव शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. उनसे सवाल किया गया कि भारत के पड़ोसी देशों, जैसे श्रीलंका, बांग्लादेश और अब नेपाल में जिस तरह आंदोलन हुआ, क्या ऐसी स्थिति भारत में भी आ सकती है?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि कुंदरकी चुनाव में ज़िलाधिकारी और कमिश्नर को निर्देश दिए गए थे. इसी तरह रामपुर में भी चुनाव छीन लिया गया था. मीरापुर और अयोध्या में एक मंत्री का आदमी पकड़ा गया था. चुनाव आयोग को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वोट चोरी कहीं ना हो. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि वोट की डकैती होती है तो आस पास के देशों की तरह जनता सड़क पर दिखाई देगी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।